January 8, 2026
No Comments
पटना: पटना स्थित अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे Alpha Winter Cup 2026 (लीग मैच) के तहत 8 जनवरी को खेले गए मुकाबले में अल्फा क्रिकेट अकादमी ने शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब को 130 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी। मैच में अल्फा क्रिकेट अकादमी का प्रदर्शन हर विभाग में बेहद प्रभावशाली रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अल्फा क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की जीत के नायक विवेक कुमार रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 119 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 19 चौके शामिल रहे और उन्होंने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया। उनके अलावा सागर कुमार ने 28 रन और कप्तान प्रिंस सिन्हा ने 15 रन का योगदान दिया।
शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में राघव ने 2 विकेट चटकाए, जबकि मृदुल, विवान शांडिल्य और प्रतीक गौतम को 1-1 सफलता मिली, लेकिन टीम बड़े स्कोर को रोकने में नाकाम रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम अल्फा क्रिकेट अकादमी के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 92 रन ही बना सकी। टीम की ओर से प्रतीक गौतम ने सर्वाधिक 18 रन बनाए, जबकि अद्विक ने 15 रन का योगदान दिया। अल्फा क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी में बाल्मिकि, एल.पी. यादव, जय और प्रियांशु ठाकुर ने किफायती प्रदर्शन करते हुए विकेट हासिल किए और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया।
इस शानदार जीत के साथ अल्फा क्रिकेट अकादमी ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। विवेक कुमार का शतक टूर्नामेंट के यादगार प्रदर्शनों में गिना जा रहा है और टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है।