KRIDA NEWS

Delhi State Shooting Championship: Aryan from Orchids The International School Wins Bronze

Gurugram, August 08, 2024 – Aryan, a Grade 9 student of Orchids The International School, Sector 56, Gurugram campus, has made his school proud by winning Bronze medal in the Sub-youth and Youth NR categories at the 39th Delhi State Shooting Championship. The event was organized by the Delhi State Rifle Association and it took place at the prestigious Karni Singh Shooting Range in New Delhi.

The championship aimed to identify the best shooters across Delhi and provide a platform to find talent for pre-national and national level competitions. Aryan’s exceptional performance earned him 3rd position across Delhi, showcasing his skill and dedication in shooting.

Aryan expressed the joy and gratitude for the support he received, stating, “I am delighted to have won Bronze medals in such a prestigious competition. I am grateful to my coach, Deepak Dubey, my parents and my school for their immense support and encouragement. This achievement has motivated me to work even harder for the upcoming pre-national and national trials.”

The event saw participation from members of the Delhi State Rifle Association, with competitors from every district of Delhi. The competition was fierce, as only the participants from Delhi were eligible to compete, ensuring a high level of talent and determination.

Aryan was trained under Deepak Dubey, coach of the National Junior team, and has now earned eligibility to participate in the pre-national and national level trials. The pre-national event is scheduled for September, followed by the national event in November.

Orchids The International School’s holistic approach remains focused on nurturing champions by offering activities that go beyond classroom learning. This remarkable achievement highlights the effectiveness of the school’s sports curriculum in nurturing young talent.

Read More
IPL टीम से क्रिकेट अकादमी तक, प्रतीक पुरी की विजन ने बदली दिल्ली कैपिटल्स की तस्वीर

IPL टीम से क्रिकेट अकादमी तक, प्रतीक पुरी की विजन ने बदली दिल्ली कैपिटल्स की तस्वीर

नई दिल्ली: IPL में अपने प्रदर्शन के लिए मशहूर रही दिल्ली कैपिटल्स अब एक नई पहचान गढ़ रही है। दिल्ली कैपिटल्स ऐसी फ्रेंचाइजी के रूप में आगे बढ़ रही है जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य का संवारने और तैयार करने में अहम भूमिका निभा रही है।दिल्ली कैपिटल्स अब सिर्फ एक क्रिकेट टीम नहीं, बल्कि एक क्रिकेटिंग इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है।

एकेडमी नेटवर्क से भविष्य के सितारों की तैयारी

2019 में रिब्रांडिंग के बाद से दिल्ली कैपिटल्स ने अपने विजन को पूरी तरह बदला है। अब यह फ्रेंचाइज़ी देशभर में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी क्रिकेट अकादमियों का मजबूत नेटवर्क तैयार कर चुकी है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा यूनाइटेड किंगडम और कनाडा जैसे देशों में मौजूद इन एकेडमियों में 6 से 18 साल के हजारों बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन सेंटरों पर न केवल पेशेवर क्रिकेट कोचिंग दी जा रही है, बल्कि फिटनेस, न्यूट्रिशन, मेंटल हेल्थ और खेल मनोविज्ञान जैसे पहलुओं पर भी खास ध्यान दिया जाता है। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को एक पूर्ण एथलीट के रूप में विकसित करना है।

लंबी दूरी की सोच, जल्दबाजी नहीं

दिल्ली कैपिटल्स की यह पहल किसी तात्कालिक सफलता की कोशिश नहीं है, बल्कि यह एक दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है। एकेडमी नेटवर्क का उद्देश्य है ऐसा टैलेंट तैयार करना जो आने वाले वर्षों में आईपीएल, घरेलू क्रिकेट और यहां तक कि भारतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व कर सके।

अब तक कई युवा खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की एकेडमी से निकलकर स्टेट और नेशनल जूनियर टीमों में जगह बना चुके हैं। खास बात यह है कि इन एकेडमियों का सीधा जुड़ाव दिल्ली कैपिटल्स की स्काउटिंग और एनालिटिक्स टीम से है, जो उभरती प्रतिभाओं पर लगातार नजर रखती है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देती है।

नेतृत्व में बदलाव: प्रतीक पुरी का अहम योगदान

दिल्ली कैपिटल्स की इस बदलाव भरी यात्रा में प्रतीक पुरी की भूमिका बेहद अहम रही है। 2023 के अंत में ‘हेड ऑफ एकेडमीज़’ की ज़िम्मेदारी संभालने वाले प्रतीक खुद एक पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और बीसीसीआई से प्रमाणित कोच हैं।

उनके नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने न केवल नए शहरों में एकेडमियां खोली हैं, बल्कि प्रशिक्षण को डेटा-ड्रिवन और स्टैंडर्डाइज किया है। पहली अंतरराष्ट्रीय एकेडमी की शुरुआत, खिलाड़ियों के लिए परफॉर्मेंस ट्रैकिंग सिस्टम, स्कॉलरशिप प्रोग्राम और अनुभवी आईपीएल कोचों से मेंटरशिप जैसे कई इनिशिएटिव प्रतीक के कार्यकाल में शुरू हुए हैं। टीम के एक सदस्य के अनुसार, “प्रतीक सिर्फ एकेडमियों का विस्तार नहीं कर रहे — वो भारत में खेल शिक्षा की संस्कृति को बदल रहे हैं।”

मजबूत नींव, दूरदर्शी सोच

दिल्ली कैपिटल्स की यह पहल JSW और GMR जैसे प्रतिष्ठित समूहों द्वारा संचालित की जा रही है, जिनका फोकस सिर्फ CSR या मार्केटिंग तक सीमित नहीं है। उनकी दीर्घकालिक योजना है दिल्ली कैपिटल्स को एक वैश्विक क्रिकेट ब्रांड बनाना, जिसकी जड़ें भारतीय संस्कृति और क्रिकेटिंग परंपरा में गहराई से जुड़ी हों। उनकी सोच साफ है कि एक बच्चे को उसकी पहली क्रिकेट ट्रेनिंग से लेकर आईपीएल और उससे आगे तक का सफर तय करवाने वाला एक मजबूत सिस्टम खड़ा करना।

नए दौर के लिए नई तैयारी

जैसे-जैसे क्रिकेट एक तेज़, पेशेवर और वैश्विक खेल बनता जा रहा है, वैसे-वैसे ज़रूरत है ऐसे खिलाड़ियों की जो न केवल तकनीकी रूप से सक्षम हों, बल्कि मानसिक रूप से मजबूत और रणनीतिक दृष्टि से भी आगे हों। दिल्ली कैपिटल्स इस बदलाव को समझ रही है और उसी के अनुरूप अगली पीढ़ी को तैयार कर रही है।

Read More
Khelo India Youth Games 2025 की सबसे युवा एथलीट बनी निलांजना, भारत के लिए खेलने का है सपना

Khelo India Youth Games 2025 की सबसे युवा एथलीट बनी निलांजना, भारत के लिए खेलने का है सपना

राजगीर: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games 2025) में हिस्सा लेने वाले लगभग 6000 एथलीटों में एक 8 वर्षीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भी शामिल हैं। जिसने अपनी प्रतिभा से सभी को हैरान कर दिया। बिहार की निलांजना शर्मा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में भाग लेने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी। महज 8 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा से एक अलग पहचान बना ली है।

निलांजना बिहार के मुज़फ्फरपुर की निवासी हैं और यह उनका पहला मौका है जब वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग ले रही हैं। निलांजना को उनके पिता निरंजन कुमार शर्मा ने प्रशिक्षित किया है। जो मुज़फ्फरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी हैं।

निलांजना ने अपनी खेल यात्रा 3 साल की उम्र में शुरू की थी। उनके पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम चाहते थे कि निलांजना लॉन टेनिस सीखे, लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण हमने वह विचार छोड़ दिया। फिर जब हमने देखा कि वह टेबल टेनिस में रुचि रखती है, तो हमने उसे इस खेल में प्रशिक्षित करना शुरू किया। आज भी मैं ही उसे ट्रेन करता हूँ और उसने कहीं और से किसी भी प्रकार की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है। उसकी सफलता केवल उसके खेल के प्रति प्यार और पैशन की वजह से है।

निलांजना ने कई उपलब्धियां हासिल की है

निलांजना ने अपनी मेहनत और समर्पण से कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। 2022 में उन्होंने बिहार स्टेट चैंपियनशिप के अंडर-11 श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उसी साल अंडर-13 और अंडर-15 श्रेणियों में क्रमशः दूसरा स्थान और दूसरा स्थान प्राप्त किया। 2024 में निलांजना ने अंडर-11 श्रेणी में एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-13 श्रेणी में भी उन्होंने पहला स्थान और अंडर-15 श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

भारत के लिए खेलने का है सपना

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने वाली बिहार टेबल टेनिस टीम के कोच राहुल कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि निलांजना शर्मा खेलो इंडिया 2025 में भाग लेने वाली सबसे युवा एथलीट हैं। जब निलांजना से उनके लक्ष्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपनी बड़ी सफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करूं और अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराऊं।

निलांजना की प्रेरणादायक यात्रा यह साबित करती है कि किसी भी उम्र में, यदि शौक और मेहनत में जुनून हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में भागीदारी न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। यह खेलो इंडिया के मंच की ताकत को दर्शाता है, जो भारत के हर कोने से प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।

Read More
Khelo India Youth Games 2025 में बिहार को मिला पहला स्वर्ण, पदक तालिका में महाराष्ट्र का दबदबा कायम

Khelo India Youth Games 2025 में बिहार को मिला पहला स्वर्ण, पदक तालिका में महाराष्ट्र का दबदबा कायम

पटना: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games 2025) के तहत गुरुवार को बिहार ने इतिहास रचते हुए अपने पहले स्वर्ण पदक का हासिल किया। राज्य की सेपक टकरा क्वाड टीम ने फाइनल में मणिपुर को सीधे गेमों में हराकर सभी को गर्वित कर दिया। बीएसएपी 5 इंडोर स्टेडियम में खेली गई इस शानदार भिड़ंत में बिहार की लड़कों की टीम ने 17-15, 15-11 के स्कोर से जीत दर्ज की और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ा दी।

इससे पहले, लड़कियों की क्वाड टीम को मणिपुर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन लड़कों की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर बिहार को स्वर्ण दिलाया। इसके अलावा, ज्ञान भवन में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में ऋषव सवर्ण ने कांस्य पदक जीतकर बिहार को एक और खुशी का मौका दिया। अब बिहार के खाते में 1 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक हैं, जिससे वह पदक तालिका में मजबूती से खड़ा है।

महाराष्ट्र ने किया शानदार प्रदर्शन

वहीं, महाराष्ट्र ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में अपनी दबदबा बनाए रखा है। राज्य ने गुरुवार को 19 स्वर्ण, 19 रजत और 16 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। अन्य राज्यों से काफी बढ़त बना ली है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए मुकाबला अभी भी तेज़ है।

राजस्थान, कर्नाटक और हरियाणा का भी शानदार प्रदर्शन

राजस्थान ने साइक्लिंग प्रतियोगिता में अपनी ताकत का लोहा मनवाया। हर्शिता जाखड़ के शानदार प्रदर्शन से राज्य ने कुल 7 स्वर्ण पदक जीतकर साइक्लिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस बीच, कर्नाटक ने तैराकी में तीन स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को बढ़त दिलाई। हरियाणा ने कबड्डी में दो स्वर्ण पदक जीतते हुए शीर्ष-5 में अपनी जगह बनाई है।

कबड्डी और वालीबाल में दिलचस्प मुकाबले

पटना में कबड्डी और वालीबाल प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुईं। हरियाणा ने कबड्डी के दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। वहीं, वालीबाल के फाइनल में जम्मू एवं कश्मीर की लड़कों की टीम ने उत्तर प्रदेश को हराकर स्वर्ण जीता। बालिका वर्ग में तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को हराकर सोना जीता।

Read More
Delhi Capitals Redefines Cricket’s Future Through Grassroots Development and Global Vision

Delhi Capitals Redefines Cricket’s Future Through Grassroots Development and Global Vision

New Delhi: Delhi Capitals, once solely recognized for its performances in the Indian Premier League (IPL), is now earning widespread praise for its ambitious off-field transformation. The franchise is actively building a cricketing ecosystem focused on grassroots development, global expansion, and holistic athlete growth — a move that could reshape the future of the sport.

From IPL Team to Cricketing Institution

Since its rebranding in 2019, Delhi Capitals has expanded its role beyond being just a T20 franchise. With the aim of becoming a complete cricketing institution, the franchise has established a robust network of academies across India and abroad.

Currently, over a dozen Delhi Capitals Cricket Academies operate in key regions including Delhi-NCR, Haryana, Uttar Pradesh, Bihar, and internationally in the United Kingdom and Canada. These academies train thousands of young cricketers aged 6 to 18, providing access to professional-level coaching, top-tier infrastructure, and support systems that mirror elite setups.

What sets these academies apart is their all-round development model. Along with cricketing techniques, young athletes are taught fitness, nutrition, mental strength, and life skills — a framework designed to produce not just skilled players, but confident and well-prepared individuals.

Long-Term Talent Pipeline

Delhi Capitals’ grassroots initiative is focused on long-term impact rather than short-term success. The franchise is investing in identifying and nurturing talent that can rise through the ranks — from academy level to IPL, domestic cricket, and even the national team.

Several players from the DC academy system have already represented their states and junior India teams, signaling the success of the initiative. A key strength lies in the seamless integration between the academies and Delhi Capitals’ elite scouting and analytics units. Promising talent is continuously monitored, mentored, and guided with precision.

Moreover, the program extends beyond players. Coaches, trainers, and sports support staff are also offered structured career development pathways, helping build a sustainable sports ecosystem.

The Man Behind the Mission

Leading this transformation is Pratik Puri, who took over as Head of Academies in late 2023. A former national-level cricketer and BCCI-certified coach, Puri brings a unique mix of grassroots knowledge and strategic vision.

Under his leadership, Delhi Capitals has expanded its academy footprint, introduced data-driven standardized curriculums, and launched its first international academy — complete with performance tracking tools, scholarship opportunities, and guidance from senior IPL coaches.

“Pratik has brought a systematic, future-focused approach to the program. He’s not just managing academies; he’s changing how cricket education operates in India,” said a Delhi Capitals official.

Vision of the Ownership

Backed by the JSW and GMR Groups, Delhi Capitals’ leadership is clear that this academy program is not a CSR or promotional activity — it is central to their core philosophy. Their aim is to position Delhi Capitals as a global cricket brand rooted in Indian values and talent.

By establishing a pipeline that nurtures players from their first coaching session all the way to professional cricket, the franchise is creating long-term value both on and off the field.

What Lies Ahead

As cricket continues to evolve into a global, high-performance sport, the need for intelligent, resilient, and well-rounded athletes is greater than ever. Delhi Capitals is addressing that need head-on — and in the process, laying the groundwork for a stronger future for the game.

By investing in young talent and building an inclusive cricketing framework, the franchise is not just preparing future champions — it is building the future of cricket itself.

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.