अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में कटिहार जिला शतरंज संघ द्वारा आज से बिहार राज्य अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता कटिहार के विनोदपुर स्थित अग्रसेन भवन में आरंभ हो गया। आज खेले गए दो चक्रों की समाप्ति के बाद 2 अंक बनाकर बालक वर्ग में 26 और बालिका वर्ग में 9 खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे है। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रत्यूष कुमार, तेजस शांडिल्य,अव्यय शर्मा,यथार्थ नथानी, अर्थ भारद्वाज जैसे फिडे रेटेड खिलाड़ी दो चक्र की समाप्ति के बाद दो अंक बनाकर शीर्ष पर चल रहे हैं ।
वहीं बालिका वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त अंकिता राज को ड्रा पर रोक मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका अन्य साथी खिलाड़ियों आद्या श्री,अभिश्री दीपू,शालिनी श्रीवास्तव, धान्वी कर्मकार , अर्पिता सिंह, आकांक्षा, आस्था, विष्णु प्रिया एवं याहवी गोलेचा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं।
इसके पूर्व आज सुबह संपन्न हुए उद्घाटन समारोह में कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सह प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नंदकिशोर , इकबाल आलम, आयोजन सचिव प्रत्यूष कुमार, कटिहार जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष शम्भू नाथ , सहायक निर्णायक निरोज खान, किरण देवी , राहुल कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।