पटना, 17 अगस्त। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल में सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 24 अगस्त से होने वाले दो दिवसीय सिपाही भगत मेमोरियल बालिका व बालक इंटर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों व अन्य को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
ट्रॉफी का अनावरण स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह, मिडिल विंग की कॉर्डिनेटर पूनम पांडेय (नेशनल खो-खो प्लेयर), प्राइमरी विंग की कॉर्डिनेटर मोमिता सेन और स्पोट्र्स हेड करणधीर शर्मा ने किया। स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पॉल सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में 16-16 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें से 12 टीमों की भागीदारी सुनिश्चित हो चुकी है। बालक वर्ग में अंडर-17 और बालिका वर्ग में अंडर-15 कैटेगरी प्लेयर खेलेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन समारोह होगा। उद्घाटन व पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा। प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने बताया कि मैचों का आयोजन दो कोर्ट पर होगा। मैचों का संचालन पैनल रेफरी करेंगे। मैच नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा।
उन्होंने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, राइजिंग स्टार ऑफ द टूर्नामेंट, अटैकर ऑफ द टूर्नामेंट और डिफेंडर आौफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिये जायेंगे। एक अवार्ड फेयर प्ले टीम का भी होगा