पटना, 31 अगस्त। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 8 सितंबर को श्रीराम खेल मैदान, दानापुर में एवीएन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों , खेल पत्रकार और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में योगदान देने वाले दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 1 सितंबर को होना था जिसे विस्तारित कर 8 सितंबर को किया गया है।