अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में गया जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता दुसरे दिन अज दो चक्र खेले गए। बालक वर्ग में तीसरे चक्र की समाप्ति के पश्चात तीन अंको के साथ सात खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। वहीं बालिका वर्ग में तीन चक्रों की समाप्ति के पश्चात मरियम फातिमा एवं कोमल सिंह मुस्कान तीन अंको के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं।
बोधगया स्थित पार्वती गार्डन में खेले जा रहे इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बोर्ड नम्बर एक पर खेल रहे शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी किशनगंज के दिव्यांशु कुमार सिंह ने काले मोहरों से खेलते हुए पटना के कार्तिकेय नंदन को पराजित किया वही दो नम्बर बोर्ड पर दूसरी वरीयता प्राप्त बेगुसराय के अनिकेत रंजन ने मुजफ्फरपुर के यथार्थ रमाणी को सफ़ेद मोहरों से शिकश्त दी ।
वहीं बालिका वर्ग में एक नम्बर बोर्ड पर सफ़ेद मोहरों से खेल रही वर्तमान राज्य महिला चैम्पियन मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा ने पटना की कृतिका रंजन को पराजित किया जबकि दो नम्बर बोर्ड पर मेजबान गया की कोमल सिंह मुस्कान ने बेगुसराय की आर्य सिन्हा को काले मोहरों से पराजित कर शीर्ष पर स्थान बनाया।
तीसरे चक्र के मुख्य परिणाम इस तरह रहे :
बालिका वर्ग :
मरियम फातिमा मुजफ्फरपुर 3 ने कृतिका रंजन पटना 2 को
कोमल सिंह मुस्कान गया 3 ने आर्य सिन्हा बेगूसराय 2 को
अंकिता राज पटना 2½ ने ईशानवी राज पटना 1 को
नव्या गोयनका मुजफ्फरपुर 2 ने अदिति निष्ठा पटना 1 को
वृद्धि बासोतिया पटना 2 ने अनाया क्रिट्टे गया 1 को
शालिनी श्रीवास्तव पटना 2 ने सिमरन कुमारी भोजपुर 1 को
चेतना गोयनका मुजफ्फरपुर 1 ने वंशिका महेश्वरी पटना 1 को
गीतांजलि कुमारी बेगूसराय 1 ने सानवी सिंह गया 0 को
ज़ेबा परवीन दरभंगा 1 ने संघमित्रा गया 0 को पराजित किया जबकि गया की परी सिन्हा 2 एवं भोजपुर की अर्पिता सिंह के बीच बाजी ड्रा रही
बालक वर्ग :
दिव्यांशु कुमार सिंह किशनगंज 3 ने कार्तिकेय नंदन पटना 2 को
अनिकेत रंजन बेगूसराय 3 ने यथार्थ नैथानी मुजफ्फरपुर 2 को
देव राज पटना 3 ने अक्षत राज पटना 2 को
आकाश आनंद पटना 3 ने मनीष यादव दरभंगा 2 को
देवांश केशरी पटना 3 ने प्रत्यूष कुमार पटना 2 को
माधव कुमार यशवन्त खगरिया 3 ने अचिन्त्य कर्मोकर पटना 2 को
प्रेम कुमार छपरा 3 ने यश रमन मुजफ्फरपुर 2 को पराजित किया जबकि पटना के एकांश कुमार भारद्वाज (2.5) एवं मुजफ्फरपुर के अमृत रौनक (2.5) तथा पटना के अगस्त्य मित्तल (2.5) एवं मधेपुरा के समीर बर्धन (2.5) के बीच बजी ड्रा रही
प्रतियोगिता के परिणाम हेतु दिए गए लिंक पर जाकर विस्तृत जानकारी देखी जा सकती है / https://chess-results.com/tnr969885.aspx?lan=1&art=0