IND vs ZIM: बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में मजबूत स्थिति बना ली है। कप्तान शुभमन गिल के 66 रनों की शानदार पारी और वाशिंगटन सुंदर के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन (3/15) ने भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 182/4 रन बनाए। शुभमन गिल ने 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 49 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में, जिम्बाब्वे की टीम ने डियोन मायर्स (नाबाद 65) और वेलिंगटन मसाकाड्जा की साझेदारी से अंत में जोरदार वापसी की कोशिश की। हालांकि, वे 20 ओवरों में 159/6 रन ही बना सके और भारत को 23 रनों से जीत मिली। वाशिंगटन सुंदर ने अपनी किफायती गेंदबाजी से 3 विकेट चटकाए, जबकि आवेश खान ने 2 विकेट लिए।
इस मैच में भारत की शानदार जीत से सीरीज का रोमांच बढ़ गया है। अब सीरीज का चौथा टी20 मैच शनिवार को खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत 182/4 (20 ओवरों में) (शुभमन गिल 66, ऋतुराज गायकवाड़ 49; ब्लेसिंग मुज़ारबानी 2/25)
जिम्बाब्वे 159/6 (20 ओवरों में) (डियोन मायर्स नाबाद 65; वाशिंगटन सुंदर 3/15, आवेश खान 2/39)
निहाल कुमार दत्ता (सब-एडिटर)