पटना – आज 14 जुलाई को भाजपा प्रदेश मुख्यालय स्थित कैलाशपति मिश्र सभागार में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के अध्यक्षता में आहूत की गई । जिसमें पार्टी द्वारा आगामी 18 जुलाई को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित भाजपा के विस्तृत कार्यसमिति बैठक में पार्टी द्वारा भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ को दी गई जिम्मेदारी पर विस्तृत चर्चा की गई।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा की बिहार भाजपा द्वारा 18 जुलाई को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित विस्तृत कार्यसमिति बैठक में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ को पार्टी द्वारा दी गई जवाबदेही हेतु आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुला कर सभी के बीच कार्यों को बांटा गया एवं 18 जुलाई को व्यवस्थित ढंग से पूरे कार्यक्रम के निमित विस्तृत चर्चा की गई।
उक्त अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अभय सिंह, सह संयोजक राजीव रंजन यादव, मुकेश पासवान, जय प्रकाश मेहता, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, प्रवक्ता निलेश दत्त तिवारी, सुजीत कुमार, भोला थापा, रमेश गुप्ता, समीक्षा कौशिक, अजय कुमार, विपुल कुमार अजय कुमार मुन्ना, अमर कुमार ओझा, पवन कुमार, प्रेम प्रकाश, रंजीत कुमार, सुशील कुमार, रूपक कुमार, अमन कुमार मिश्रा उपस्थित थे |


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


