BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौर पर टी20 और वनडे मैच होने हैं। तीन टी20 और तीन वनडे के मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई हौ। जबकि वनडे के लिए रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले इस सीरीज के लिए आराम लेने वाले थे लेकिन दोनों ने आराम ना लेकर श्रीलंका में तीन वनडे खेलने का मन बनाया।
इसके अलावा चयनकर्ता शुभमन गिल पर भी कप्तानी का भरोसा जता रहे है। शुभमन ने हाल में हुए जिम्बाब्वे में पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से सीरीज अपने नाम की। जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे में उपकप्तान नियुक्त किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में सात अर्धशतक लगाने वाले रियान पराग और दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा एकदिवसीय टीम में दो नए चेहरे हैं।
रोहित शर्मा ने अभी से ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रोहित ने इस तैयारी के लिए विराट कोहली को भी मनाया और चैंपियंस बनने का इरादा जगजाहिर किया। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है। पंत की वापसी से बल्लेबाजी और मजबूत दिखने लगती है। जबकि ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे को वनडे में भी मौका दिया गया है।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।