KRIDA NEWS

3 students of Orchids The International School to Represent India in International Archery Championship to be held in Nepal

Pune, July 10, 2024: Students’ from Orchids The International School, Sus Road Campus-Pune participated in an Archery competition and emerged victorious at the All India YSAA National Level Championship 2024 which was held in Goa recently. Aayush Shetty, Shreen Nalawade, and Shourya Sahastradutdhe have achieved outstanding positions at the National Level which saw participation from athletes across the country. The Trio Orchidians have qualified for the International Archery Championship, which will be held in Nepal in August 2024.

Aayush Shetty, a Grade 2 student, won a Gold medal in the Under 10 Boys category, and Shreen Nalawade, a Grade 4 student, bagged a Silver medal in the Under 10 Girls category and Shourya Sahastradutdh, a Grade 8 student, secured a Bronze medal in the Under 14 boys category. Representing Maharashtra state in the National Level Championship, the trio showcased their extraordinary skills in Archery and was applauded by the judges.

Dr. Madhuri Sagale, VP Academics-Sports, Orchids The International School, congratulated the students achievers and express her thoughts on nurturing young talents, “Heartiest congratulations to our young archers – Aayush, Shreen, and Shourya, on their outstanding achievement at the National Level Archery Championship! This achievement is a shining example of what can be accomplished when talent, hard work, and the right guidance come together. Our students’ have not only made the school proud but have also inspired their peers to strive for excellence. As we celebrate their success, we also recognize the importance of sports education in developing essential life skills like discipline, focus, and teamwork. The achievement highlights the effectiveness of Orchids The International School’s sports curriculum in nurturing young talent and preparing them for National and International competitions.

We look forward to supporting our students in their future endeavors and creating a legacy of excellence in sports.”

Speaking on her students’ achievement, Rekha P, Principal of Sus Road campus said, “We are immensely proud of our students’ achievements and wish them continued success in their future endeavors. Their dedication and hardwork serves as an inspiration to all students at Orchids The International School. Their victory is not only a testament to their talent but also to the rigorous training and support provided by Orchids’ school. We wish them to come out with flying colors at the International level and make the country proud.”

The students were trained and mentored by Trupti Shinde, Physical Education Teacher of Orchids The International School, Sus Road campus, Pune. Her competency and knowledge in archery resulted in the students’ stellar performance at the National Level Archery Championship.

Extending her congratulation,Trupti Shinde, Physical Education Teacher of Orchids The International School, Sus Road campus, Pune added, “It’s a moment of immense pride to see my students excel at the National Level Archery Championship! Aayush, Shreen, and Shourya have shown tremendous dedication and passion for the sport, and their medals are a testament to their hardwork. As their coach, it’s been an absolute pleasure to guide them and watch them grow. Now, our focus shifts to the international championship, and we will intensify our training sessions to fine-tune their skills and prepare them for the global stage.”

Orchids The International School’s holistic approach remains focused on creating each student’s inquisitive spirit by offering activities that go beyond classroom learning. This remarkable achievement highlights the effectiveness of schools’ sports curriculum in nurturing young talent.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Read More

IndiaFirst Life Insurance Brand Ambassador Pushkar Sharma Selected for Zimbabwe Tour

New Delhi, September 9, 2025 — IndiaFirst Life Insurance’s brand ambassador and rising cricket talent Pushkar Sharma has been selected for the upcoming Zimbabwe tour, as part of the 2025 ICC Men’s T20 World Cup Africa Regional Final. The tournament is scheduled to take place from September 26 to October 4, 2025.

This crucial qualifier will feature eight African teams divided into two groups:
Group A: Kenya, Namibia, Nigeria, Malawi
Group B: Uganda, Zimbabwe, Tanzania, Botswana.

The top two teams from this tournament will qualify for the 2026 ICC Men’s T20 World Cup, joining South Africa, who have already secured their spot as one of the top eight teams from the previous edition.

Warm-up Matches Begin September 19

All participating teams will assemble in Zimbabwe on September 19, 2025, ahead of the main tournament. They will play a series of warm-up matches to adapt to the local conditions and fine-tune their strategies.

Pushkar Sharma’s Statement

Speaking on his selection, Pushkar Sharma expressed gratitude and emotion, “I sincerely thank IndiaFirst Life Insurance for their constant support and belief in me — they’ve never left my side. I also thank God for His blessings; it’s because of Him that I continue to move forward. This is an important moment in my journey, and I’m determined to make the most of it.”

Why Pushkar’s Selection Matters

Pushkar Sharma has been consistently performing in the African cricket circuit and is widely regarded as a promising top-order batsman. His selection reflects the growing presence and impact of players of Indian origin in international cricket beyond the subcontinent.

Notably, Pushkar also serves as the brand ambassador for IndiaFirst Life Insurance, a role that reflects his inspiring personal journey and leadership qualities on and off the field.

The Road Ahead

The Zimbabwe tour poses a major opportunity for Pushkar and his team. Success in the group stage could see them qualify for the 2026 ICC T20 World Cup, marking a significant milestone in his cricketing career

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची लक्ष्य इंजीटेक

पटना: राजधानी पटना के तीन मैदान पर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के खेले गए मुकाबलों एस.जी.जी.एस कॉलेज, खगौल सी.सी. और लक्ष्य इग्निटेक ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद लक्ष्य इंजीटेक ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

मंगलतालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में एसजीजीएस कॉलेज ने नवशक्ति निकेतन को 122 रन, जेनेक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में खगौल सीसी ने भंवर पोखर सीसी को 6 विकेट और अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी पर खेले गए मैच में लक्ष्य इंजीटेक ने केडिया इलेवन को 8 विकेट से हराया।

एसजीजीएस कॉलेज जीता

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एस.जी.जी.एस. कॉलेज ने 30.3 ओवर में 282 रन बनाए। टीम की ओर से रोहित सिन्हा ने 72 गेंदों पर तूफानी 130 रन (17 चौके, 7 छक्का) की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य कुमार ने 57 रन जोड़े। हालांकि मध्यक्रम लड़खड़ाया, लेकिन विपक्षी गेंदबाज़ों ने 44 अतिरिक्त रन खर्च कर दिए। नवशक्ति निकेतन की ओर से हिमांशु ने 4 विकेट, जबकि राहुल सिंह और कृष्णा भारत राज ने 3-3 विकेट झटके।

जवाब में नवशक्ति निकेतन की टीम 24.3 ओवर में मात्र 160 रन पर सिमट गई। टीम के लिए शुभम सिंह (19) और कुमार शशि (29) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ असफल रहे। एस.जी.जी.एस. कॉलेज की ओर से कप्तान नितीश कुमार ने 3/23 की शानदार गेंदबाज़ी की। उन्हें टिंकू (2/21) और गुड्डू कुमार (2/20) का अच्छा साथ मिला। शानदार पारी खेलने वाले रोहित सिन्हा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

एसजीजीएस कॉलेज : 30.3 ओवर में 282 रन पर ऑल आउट, आदित्य 57, नीतीश कुमार 26, रोहित सिन्हा 130, टिंकु 24, अतिरिक्त 44, कृष्णा भारत राज 3/48, हिमांशु 4/53, राहुल सिंह 3/43

नवशक्ति निकेतन : 24.3 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट, आयुष रंजन 14, श्लोक राजहंस 20, शुभम सिंह 19, कुमार शशि 29, कुमार गौरव 15, कृष्णा भारत राज 11, हिमांशु नाबाद 19, नीतीश 3/18, गड्डू कुमार 2/20, टिंकू 2/21, निखिल प्रधान 1/20, वासिद अली 1/15

खगौल सीसी ने भंवर पोखर को हराया

जेनएक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भंवर पोखर सी.सी. की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 103 रन बनाए। टीम के लिए विराट सिंह ने 31 रन (72 गेंद, 4 चौके) की जिम्मेदाराना पारी खेली, जबकि अभिनव यादव ने 12 बनाये। खगौल सी.सी. की ओर से उज्जवल उजाला ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके और सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।

जवाब में खगौल सी.सी. ने लक्ष्य का पीछा सिर्फ 17 ओवर में 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया। कप्तान अमन कुमार ने 30 रन, जबकि करण कुमार ने 14 रन जोड़े। विकेटकीपर रवि कुमार नाबाद 16 बनाये।

भंवर पोखर सी.सी. की ओर से अथर्व सिंह, आदव्य वर्धन और बालाजी को 1-1 सफलता मिली।उज्जवल उजाला को उनकी घातक गेंदबाज़ी (4/18) के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

भंवर पोखर सीसी : 30 ओवर में 7 विकेट पर 103 रन, विराट सिंह 31, अभिनव यादव 12, अतिरिक्त 18, विनय कुमार 1/20, करण कुमार 1/22, रुपेश 1/18, उज्ज्वल उजाला 4/10

खगौल सीसी : 17 ओवर में चार विकेट पर 104 रन, अमन कुमार 30, करण कुमार 14, रुपेश 11, रवि कुमार नाबाद 16, अर्थव सिंह 1/11, बालाजी 1/16, अदव्य वर्धन 1/10

लक्ष्य इंजीटेक की शानदार जीत

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केडिया इलेवन की पूरी टीम मात्र 56 रन पर ढेर हो गई (24.4 ओवर)। टीम के लिए लक्की ने 10 रन बनाये। लक्ष्य इंजीटेक के गेंदबाज़ों ने सटीक गेंदबाज़ी की, जिसमें मनीष मणि ने 5 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट, प्रियांशु ने 7 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट, और हर्षवर्धन ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य इंजीटेक ने आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 6.4 ओवर में 2 विकेट पर 59 रन बना कर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से शहरयार नफीस ने नाबाद 20 रन (13 गेंद, 3 चौका) और रुद्र धीरज कुमार ने नाबाद 13 रन (13 गेंद) बनाए।

केडिया इलेवन के लिए उदित कुमार ने 3.4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लेकर थोड़ी चमक दिखाई, लेकिन टीम को बचा नहीं सके। मनीष मणि (3/7) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

केडिया इलेवन : 24.4 ओवर में 56 रन पर ऑल आउट, लक्की 10, अतिरिक्त 22 जंगबाज 1/21, हर्षवर्धन 2/0, प्रियांशु 3/10, मनीष मणि 3/7

लक्ष्य इंजीटेक : 6.4 ओवर में दो विकेट पर 59 रन, रुद्रा धीरज कुमार नाबाद 13, शहरयार नफीस नाबाद 20, अतिरिक्त 13, उदित कुमार 2/34

Read More

पटना जिला इन्वीटेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट संपन्न, सिटी ताइक्वांडो क्लब बनी ओवरऑल चैंपियन

पटना: पटना जिला ताइक्वांडो संघ और सिटी सेंटर मॉल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पटना जिला इन्वीटेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट का समापन सोमवार को सिटी सेंटर मॉल परिसर में हुआ। प्रतियोगिता में पटना की आठ टीमों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब सिटी ताइक्वांडो क्लब ने अपने नाम किया, जबकि क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल उपविजेता और प्लीजेंट वैली स्कूल तीसरे स्थान पर रही।

आयोजन सचिव जेपी मेहता ने बताया कि टूर्नामेंट में तीन इवेंट—पूमसे, स्पीड किकिंग और फाइटिंग—में खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल की डायरेक्टर शालु श्रॉफ, क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के राजीव रंजन यादव, विकास सिंह और सिटी सेंटर मॉल के अभिषेक गौरव उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव जेपी मेहता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मॉल मैनेजर अभिषेक गौरव ने किया।

पदक विजेताओं की सूची

बालिका वर्ग – स्वर्ण पदक

हिमाद्री, रिषिका, अनमोल, भूमी, सुकृति, रिंकी, सुनिधि, गौरी, शुभ प्रिया, आराध्या, सिद्धी कोठारी, आरिका, परी, शेफाली, अवनी नारायण, आरोही शर्मा, आदर्शनी, अंकिता, जैनब अली।

बालक वर्ग – स्वर्ण पदक

स्वप्निल, अभिनव, कौशिक, प्रतिक राज, आकाश, हर्ष वर्धन, रौनक, अनिकेत, हर्ष राज, रनबीर, आदित्य, यक्ष कुशवाहा, अर्पित, राज वर्धन, अनुराग, आरब राज, प्रियांशु, आयुष देव, अंश कश्यप, मयंक राज, शिवांशु खत्री, रणबीर सिंह, रकक्षित ओझा।

बालिका वर्ग – रजत पदक

आर्या श्रीवास्तव, आकृति कुमारी, नित्या, गौरी, मायरा जोशी, प्रीती, पुषपम, देवांशी, रिधि, पिहु, राधिका शिवानी, स्मृति कुमारी, सिद्धी।

बालक वर्ग – रजत पदक

मिसबाह शमशेर, अभिनव, आयुष्मान, विदयुत सिंह, आलोक, शिवंश, रौनक, रियांश, गणेश, सुर्या, मोहित शर्मा, चिरंजीव, अमिरुल इस्लाम, हुजैफा अमनुल्ला, प्रतीक अग्रवाल।

बालिका वर्ग – कांस्य पदक

पाखी, अंशिका, शौर्य, आनवी, कयुरी राज, रौशनी, आनया अग्रवाल।

बालक वर्ग – कांस्य पदक

अरनव राज, रियांश, विश्वजीत, रमण राज, श्रेष्ठ राज, आलोक राजपूत, विराज अग्रवाल, सार्थक गुप्ता, अनिकेत, दिवयांशु, साहिल, रितिक, लक्ष्य राज, शौर्या।

Read More

सामुदायिक भवन हाजीपुर में शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन, देखें किसने मारी बाजी

हाजीपुर: रेलवे कॉलोनी, कौनहारा घाट स्थित सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रख्यात चिकित्सक डॉ. नितेश शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने आयोजन समिति को इस पहल के लिए बधाई दी और युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन और एकाग्रता सीखने की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसे तीन आयु वर्गों— 5 से 10, 10 से 15 और 15 से 20 वर्ष— में आयोजित किया गया। चार राउंड के नॉकआउट मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन रणनीति और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

अंतिम परिणामों में

  • 5 से 10 वर्ष वर्ग में आर्यन राज ने अर्पित राज को हराया।
  • 10 से 15 वर्ष वर्ग में उदित्य कुमार ने आयुष राज को मात दी।
  • 15 से 20 वर्ष वर्ग में वैभव सिंह ने अर्णव राज को हराकर विजेता बने।

विजेताओं और उपविजेताओं को शील्ड, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। वहीं, अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का सफल तकनीकी संचालन सुमन सौरभ सिन्हा ने किया, जिनकी सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री राकेश प्रकाश सिंह (शाखा मंत्री, ECRKU मुख्यालय हाजीपुर) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उपविजेताओं को दीक्षा मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के सचिव अमित मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें सफल आयोजन के लिए श्री राकेश प्रकाश सिंह ने सम्मान स्वरूप बैग भेंट किया।

समारोह में गणेश पासवान, सौरव राय, सुजीत कुमार सिंह, राघवेन्द्र कुमार, वैशाली जिला शतरंज संघ के सचिव दिलीप कुमार भगत समेत बड़ी संख्या में रेलकर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.