KRIDA NEWS

T20 World Cup 2024 : West Indies begins World Cup campaign with a massive win

The second match of the T20 World Cup 2024 took place at Providence Stadium in Guyana. West Indies started their campaign with a victory but faced tough competition against Papua New Guinea despite the easy win.

West Indies won the toss and chose to bowl first, inviting Papua New Guinea to bat. Papua New Guinea scored 136 runs for the loss of 8 wickets while batting first. Sese Bau showcased his batting skills against a strong team like West Indies, scoring 50 runs in 43 balls in challenging situations. Andre Russell and Alzarri Joseph bagged two-wicket hauls respectively as West Indies dominated in the first innings.

In the chase, Roston Chase’s responsible innings, along with contributions from Nicholas Pooran, Bradon King, and Andre Russell, guided West Indies to a successful pursuit of the target. Chase made 42*, Captain Nicholas Pooran scored 27, Bradon King made 34, and Russell scored 15* runs.

Read More

प्रोफेसर मसरूर अहमद स्मृति सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से हराया, बिट्टू कुमार बने मैन ऑफ द मैच

बिहार: समस्तीपुर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 26 जनवरी को बिरौली कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित प्रोफेसर मसरूर अहमद स्मृति सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से पराजित किया।

टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम 10 ओवर में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुजफ्फरपुर की ओर से अमरजीत ने 33 रन, मंतोष ने 30 रन और मंसू ने 29 रनों का योगदान दिया। समस्तीपुर की तरफ से गेंदबाजी में विशाल कुमार, रोशन कुमार और रवि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 108 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। समस्तीपुर की ओर से बिट्टू कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए, जबकि मोनू ने 22, गोपी ने 17 और चंदन ने 16 रनों का योगदान दिया। मुजफ्फरपुर की तरफ से गेंदबाजी में ज्वाला, अमरजीत और पिंटू को एक-एक विकेट मिला।

शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बिट्टू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को स्थानीय जिला परिषद सदस्य मंजू देवी ने ट्रॉफी प्रदान की।

पुरस्कार वितरण समारोह में मंजू देवी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर और मजबूत प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यही खिलाड़ी देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष फैसल अहमद ने की। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूसा प्रखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सॉफ्टबॉल क्रिकेट आयोजन की योजना है।

वहीं, धन्यवाद ज्ञापन टूर्नामेंट के प्रायोजक गुड्डू कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, मुकेश कुमार त्रिवेदी, अमरजीत पासवान, अरुण कुमार, शिवम त्रिवेदी, विशाल पासवान, बद्री पासवान, अनूठ पासवान, रोहित कुमार और जयप्रकाश महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर-विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट 30 जनवरी से पटना में, तैयारियां जोरों पर

पटना: 30 जनवरी से कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर-विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि फाउंडेशन के महासचिव सह आयोजन सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में आयोजन समिति का गठन कर दिया गया है और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी गई है। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले लीग कम नॉकआउट आधार पर 20-20 ओवरों के खेले जाएंगे। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में पुरस्कारों की भरमार रहेगी।

विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी सहित आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट जैसे व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक विद्यालय संतोष तिवारी (मोबाइल: 9386962380) से संपर्क कर सकते हैं। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के दौरान आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।

Read More

पटना में 26 जनवरी को WPL ‘स्पीड क्वीन’ का ट्रायल, महिला क्रिकेटरों को मिलेगा नया मुकाम

पटना: महिला क्रिकेट के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए TATA WPL (महिला प्रीमियर लीग) ‘स्पीड क्वीन’ ट्रायल का आयोजन पटना में किया जा रहा है। यह ट्रायल 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को सुबह 9 बजे से स्पोर्ट्स पार्क, 22 यार्ड, संपतचक (उषा मार्टिन स्कूल के पास) आयोजित होगा।

यह आयोजन देश के छोटे और उभरते शहरों की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा और सुनहरा अवसर माना जा रहा है।

छोटे शहरों तक पहुँचा WPL का बड़ा मंच

अब तक ऐसे हाई-प्रोफाइल ट्रायल आमतौर पर बड़े महानगरों तक सीमित रहते थे, लेकिन पटना जैसे शहर में WPL स्पीड क्वीन ट्रायल का आयोजन यह दर्शाता है कि महिला क्रिकेट का भविष्य अब ग्रामीण, अर्ध-शहरी और छोटे शहरों तक तेज़ी से फैल रहा है।

यह पहल खासकर उन बेटियों के लिए उम्मीद की नई किरण है, जो संसाधनों की कमी के कारण अब तक बड़े मंच तक नहीं पहुँच पाती थीं।

तेज गेंदबाजों को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान का मौका

‘WPL स्पीड क्वीन’ ट्रायल का मुख्य उद्देश्य अंडर-19 और अंडर-23 आयु वर्ग की महिला तेज गेंदबाजों की खोज करना है। चयनित खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी स्काउट्स, अनुभवी कोचों और चयनकर्ताओं के सामने अपनी गति, स्विंग और स्किल दिखाने का मौका मिलेगा, जिससे उनके लिए WPL और भविष्य में राष्ट्रीय टीम तक पहुँचने का रास्ता खुल सकता है।

बेटियों के सपनों को मिलेंगे पंख

पटना में इस आयोजन को लेकर महिला खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह ट्रायल न सिर्फ क्रिकेटिंग टैलेंट को निखारने का मंच बनेगा, बल्कि बेटियों को आत्मविश्वास, पहचान और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगा।

महिला क्रिकेट की मजबूत होगी नींव

खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के ट्रायल महिला क्रिकेट को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में पटना और बिहार जैसे राज्यों से कई “स्पीड क्वीन” निकलकर भारतीय महिला क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाएँगी।

Read More

पटना में खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का भव्य उद्घाटन, स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण

पटना: क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए राजधानी पटना से एक बड़ी और सुखद खबर सामने आई है। दीघा क्षेत्र में खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का भव्य उद्घाटन 23 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में खेल, शिक्षा और समाज से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनार्दन शर्मा उर्फ जोगी जी, डॉ. राजू भट्ट, वरीय उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ भोजपुर, पवन शर्मा (विधानसभा कर्मी) मौजूद रहे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में समीर खान, सावित्री देवी, विद्या भूषण पांडेय, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार और विश्वनाथ सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अकादमी के उद्घाटन समारोह में सीनियर खिलाड़ियों की भी विशेष मौजूदगी रही, जिनमें सुरेश मिश्रा, संजीव त्रिवेदी, आलोक कुमार, रवि प्रकाश, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ऋषि राज, राजेश कुमार, अमर कुमार, अंकित कुमार, कुमुद रंजन और अखिलेश अकेला शामिल रहे। इसके अलावा अभिभावकों के रूप में सुभाष जी, नलिन बिहारी, मुकेश कुमार, शिव कुमार और अलख निरंजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी की स्थापना का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आधुनिक और प्रोफेशनल क्रिकेट प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर और सफल क्रिकेटर के रूप में तैयार करना है। अकादमी में खिलाड़ियों को प्रोफेशनल कोचिंग, स्किल और फिटनेस ट्रेनिंग, मैच प्रैक्टिस और तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाएगा।

अकादमी में प्रशिक्षण वरिष्ठ कोच प्रवीण कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में दिया जाएगा। उनके साथ एनआईएस कोच और अन्य अनुभवी प्रशिक्षक भी जुड़े हुए हैं। खिलाड़ियों के लिए यहां टर्फ विकेट पर अभ्यास, फिटनेस ट्रेनिंग, वन-ऑन-वन एडवांस कोचिंग और इंटर-स्टेट मैच एक्सपोजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

अकादमी में नाइट प्रैक्टिस (दुधिया रोशनी) की सुविधा भी मौजूद है। साथ ही बॉलिंग मशीन की व्यवस्था की गई है, जिसमें 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली जा सकती है। अभ्यास के लिए यहां 3 सिमेंटेड विकेट और 5 टर्फ विकेट तैयार किए गए हैं, जबकि गेंदबाजों के लिए अलग से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तय किए गए हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान अकादमी प्रबंधन ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खिलाड़ियों के लिए एडमिशन शुल्क 3500 रुपये और मासिक शुल्क 2000 रुपये रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक युवा खिलाड़ी इस अवसर का लाभ उठा सकें। खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन पटना के क्रिकेट प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए एक नई उम्मीद और मजबूत मंच साबित होगा।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.