अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान को बारिश के कारण बहुत बड़ा नुकसान हो गया है। या यूं कहे तो बिना खेले ही वो टॉप-8 से बाहर हो गए। दरअसल यह मैच पाकिस्तान का था ही नहीं। यह मुकाबला तो अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा था जो बारिश के कारण रद्द हो गया और अमेरिका को एक प्वाइंट्स मिला। जिसके बाद पहली बार वर्ल्डकप में खेल रही अमेरिका की टीम टॉप-8 में क्वालीफाई कर गई और पाकिस्तान बिना खेले ही बाहर हो गया।
फ्लोरिडा में खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेका जा सका। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि शायद यह मैच हो जाए लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इस दौरान पाकिस्तानी समर्थक ने ट्विटर (एक्स) पर कुदरत का निजाम को ट्रेंड करवाने लगा लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द कर दिया गया। मैच धुल जाने से पाकिस्तान की उम्मीदें भी धुल गई और वो अगले राउंड में नहीं पहुंच सके।
अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच को रद्द करने का फैसला किया। जिसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान की मजबूत टीम उस टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिसे उन्होंने 2009 में जीता था। अमेरिका ने ग्रुप लीग अभियान को चार मैचों में पांच अंकों के साथ समाप्त किया और पाकिस्तान अगर आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी जाता है तो अधिकतम चार अंकों तक पहुंच सकता है।
पाकिस्तान रविवार को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ जीत के लिए 120 रन का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहा था। इससे पहले, डलास में अपने शुरुआती मैच में उसे अमेरिका से सुपर ओवर में करारी हार का सामना करना पड़ा था। दो हार के कारण पाकिस्तान की पहले ही बैकफुट पर थी और अब अमेरिका को मिले 1 अंक ने पाकिस्तान का पत्ता ही काट दिया।
निहाल कुमार दत्ता