T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीत हासिल कर ली है। सूर्यकुमार यादव ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सूर्या ने शानदार पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। इसके बाद का काम जसप्रीत बुमराह ने पूरा करके मुकाबले को जीत लिया। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए एक कदम बढ़ा दी है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ पंत ने तेजी से रन बनाने का जिम्मा उठाया लेकिन 20 रन के निजी स्कोर के राशिद खान का शिकार बन गए। उसके बाद विराट कोहली भी 24 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। दुबे भी कुछ खास नहीं कर सके और 10 बनाकर चलते बने।
उसके बाद भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की और गेंदबाजों पर टूट पड़े। सूर्यकुमार ने 28 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या (32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत अंतिम छह ओवर में 66 रन जुटाने में सफल रहा। जिसके कारण भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाने में सफल रही। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने 26 जबकि फजलहक फारूकी ने 33 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। जिसके कारण अफगानिस्तान को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अफगान की टीम ने लगातार विकेट गंवाए जिसके कारण यह लक्ष्य और मुश्किल हो गया। जिसमें गुरबाज ने 11, गुलबदीन ने 17, उमरजई ने 26, नजीबुल्लाह ने 19 और मोहम्मद नबी ने 14 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बुमराह के अलावा अर्शदीप ने 3, कुलदीप ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाए।
एक और मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम
सुपर-8 में एक ग्रुप में 4 टीमें है। भारत के साथ इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है। भारत ने सुपर-8 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से जीत लिया। बांग्लादेश के खिलाफ 22 को होने वाले मुकाबले में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रहती है तब सेमीफाइनल में लगभग पहुंच जाएगी।