पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मैच में मालसलामी इलेवन ने करबिगहिया क्रिकेट क्लब को 57 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मालसलामी के लिए रवि प्रकाश इस मैच के हीरो रहे। रवि प्रकाश ने पहले बल्ले से 48 गेंदों में 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उसके बाद गेंद से 3 विकेट लेकर सामने वाली टीम की कमर तोड़ दी। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मालसलामी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मालसलामी के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। लेकिन रितेश 6 रन बनाकर रन आउट हो गए। उसके बाद तनिष्क भी 12 रन बनाकर चलते बने। उज्जवल मात्र 2 रन जोड़ कर आउट हो गए। अजीत 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच रवि प्रकाश एक छोर संभालकर डटे रहे और कुछ आकर्षक शॉट्स भी लगाए।
रवि प्रकाश का साथ प्रवीण सिन्हा ने बखूबी दिया। प्रवीण ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए। प्रवीण के आउट होने के बाद रोहित भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि रवि प्रकाश को कोई गेंदबाज आउट नहीं कर सका। रवि प्रकाश ने 15 चौके और 1 छक्के के सहारे नाबाद 84 रन बनाकर टीम का स्कोर 163 रनों तक पहुंचा दिया। करबिगहिया के लिए गेंदबाजी करते हुए नोमित पाठक ने 2, शिवम ने 1, नवीन ने 1 और रोमी कुमार ने 1 विकेट चटकाए।
निशु, अजीत और रवि प्रकाश ने करबिगहिया को समेटा
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी करबिगहिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट 2 रन के स्कोर पर गिरा। उसके बाद पावरप्ले के दौरान टीम ने 3 विकेट गंवा दिया। पावरप्ले के बाद एक समय करबिगहिया की टीम वापसी करते दिख रही थी लेकिन अजीत ने शिवम 46 के निजी स्कोर पर आउट करके बल्लेबाजी खेमे को मुश्किल में डाल दिया। शिवम के अलावा अंशु ने 20 और नवीन ने 13 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई दहाई का आकंड़ा भी पार नहीं कर सका। मालसलामी के लिए रितेश कुमार निशु ने 3, अजीत कुमार ने 3, रवि प्रकाश ने 3 और रोहित कुमार ने 1 विकेट लेकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।