पटना, 2 जून। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार यानी 2 जून को खेले गए मुकाबलो में एलायंस सीसी और खगौल सीसी ने जीत दर्ज की। एलायंस सीसी ने वीएन इलेवन को 6 विकेट से जबकि खगौल सीसी ने मालसलामी इलेवन को 37 रन से हराया।
वीएन इलेवन बनाम एलायंस सीसी
पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति द्वारा आयोजित इस लीग के अंतर्गत संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में वीएच इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 28.5 ओवर में 83 रन बनाये। सौरभ वर्मा ने 28 रन बनाये। एलायंस की ओर से हर्ष राज ने 4 जबकि उत्कर्ष व आयुष ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में एलायंस सीसी ने 10.5 ओवर में चार विकेट पर 85 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रसुन्न ने 30 और उत्कर्ष ने 28 रन बनाये। विजेता टीम के हर्ष राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वीएन इलेवन : 28.5 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट, अनुराग राणा 20, सौरभ वर्मा 28, अतिरिक्त 7, आयुष कुमार 2/16, हर्ष राज 4/21, नितिन कुमार 1/3, उत्कर्ष नेल 2/5
एलायंस सीसी : 10.5 ओवर में चार विकेट पर 85 रन, उत्कर्ष 28, प्रसुन्न 30, नितिन नाबाद 11, केशव 2/31, साहिल 2/11
खगौल सीसी बनाम मालसलामी इलेवन
बिहार क्रिकेट एकेडमी, संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए खगौल सीसी ने 30 ओवर में 169 रन सभी विकेट खोकर बनाये। अमन कुमार ने 39 गेंद में 9 चौका व 1 छक्का की मदद से 45, पवन कुमार ने 50 गेंद में 5 चौका की मदद से 30 रन बनाये। मालसलामी की ओर से अयान ने 4 विकेट चटकाये।
जवाब में मालसलामी इलेवन की टीम 16.2 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक राज ने 16 गेंद में 3 चौका व 4 छक्का की मदद से 39 रन की पारी खेली। खगौल सीसी की ओर पीयूष कुमार ने 6 और रुपेश ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के पीयूष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
खगौल सीसी : 30 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट, पवन 30, अमन 45, आदित्य 10, रुपेश 14, अतिरिक्त 30, मनीष 1/60, तेजस्वी 1/25, अयान 4/29, रिद्धि सिद्धि 2/15, रवि राज 1/25
मालसलामी इलेवन : 16.2 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट अभिषेक 39, अतुल कुमार 16, अयान 12, मनीष 10, अतिरिक्त 28,पीयषू 6/62, प्रिंस 1/31, रुपेश 3/26


लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


