बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे श्मायल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जहानाबाद जिला की टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह टीम पहले दो मैच के लिए ऐलान कर दिया गया है। टीम का कप्तान कुमार शान को बनाया गया है। इस टीम में 16 सदस्यीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम को कोच मनोज खाटेकर को बनाया गया है।
जहानाबाद की टीम इस प्रकार है- कुमार शान (कप्तान), राजीव कुमार, सन्नी गिरी, आदर्श मिश्रा (विकेट कीपर), अभिनव अकेला, अंकुल कुमार, रोहित कुमार, कनिष्क कौशिक, राज कमल, राधे मोहन यादव (विकेटकीपर), मो. अतिउल्लाह, प्रिंस ठाकुर, आदित्य नाथ सिंह, प्रिंस कुमार, राज गिरी, आयुष कुमार। कोच मनोज खाटेकर।
सुरक्षित खिलाड़ी- अनुभव कुमार, अभिषेक कुमार, अभिनंदन कश्यप, अनिकेत प्रकाश, सुरज कुमार, आशीष विकास रंजन, सोनू कुमार, आदित्य सिंह, प्रतीक कुमार, सत्यम कुमार, प्रवीण कुमार।
सभी चयनित कल शाम 6 बजे पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर पर 1 पर रिपोर्ट करेंगे। वहीं से टीम रवाना होगी। जिनका नाम टीम लिस्ट में है वो ही खिलाड़ी प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर कोच मनोज खाटेकर को रिपोर्ट करेंगे।