Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

ICC has announced Prize Money for the T20 World Cup 2024, Winner will get a 20 Crore cash prize

ICC has announced prize money for T20 World Cup 2024. The Winner will get 20 crore 36 lakh. This is the highest amount in the tournament’s history. The runner-up will receive 10 crore 64 lakh. The Semi-finalist team will get 6 crore 54 lakh respectively. Teams that do not advance past the second round will receive 3 crores 17 lakh each, and those finishing between ninth and 12th place will get 2 crores 5 lakh each.

Teams ranking from 13th to 20th place will each earn 1 crore 87 lakh. Additionally, every team will receive an extra 25 lakh 89 thousand for each match won, excluding the semi-finals and finals.

The tournament will start with 40 matches in the first round, leading to the Super 8s, followed by the semi-finals in Trinidad and Tobago and Guyana. The final match will take place at the Kensington Oval in Barbados, where the 2024 men’s champions will be crowned. The tournament started on the 2nd of June and the final will be played on 28 June.

 

Read More

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने एक बार फिर लिखी जीत की गाथा, जड़ा वनडे क्रिकेट में 51वां शतक

IND vs PAK: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को हराकर मुकाबले को 6 विकेट से लिया है। इस जीत में विराट कोहली ने मुख्य भूमिका निभाई है। विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया दिया है। विराट कोहली ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक लगाया। इसके साथ ही विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 82 शतक हो गए हैं।

जीत के लिये 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी । खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। अब भारत को जीत के लिये दो रन और विराट को शतक के लिये चार रन चाहिये थे। तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई।

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया। पिछले कुछ अर्से से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने सही समय पर और सही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए 111 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद सौ रन बनाये । वहीं श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन बनाकर भारत को 42 . 3 ओवर में जीत तक पहुंचाया ।

दूसरी ओर 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान लगभग बाहर हो गया है। एक बार फिर उसके लिये परेशानी का सबब रहे कोहली।

कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 14,000 रन

इसी पारी में कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए । पाकिस्तान के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ एक बार फिर कोहली के सामने बेबस दिखे । कोहली ने लेग स्पिनर अबरार अहमद को भी बखूबी खेला और कोई जोखिम नहीं लिया।

कोहली और अय्यर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े। श्रेयस को खुशदिल ने पवेलियन भेजा जिनका बेहतरीन कैच इमामुल हक ने लपका। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पाकिस्तान की मैच में वापसी संभव नहीं थी।

Read More

Rohit Sharma ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। रोहित शर्मा ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान बनाया है। रोहित शर्मा बतौर ओपनर वनडे में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं वो सबसे कम परियों में बतौर ओपनर 9000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है।

2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे में भारत के नियमित ओपनर रहे रोहित ने बतौर ओपनर 9000 रन का आंकड़ा अपनी 181वीं वनडे पारी में पार किया। वहीं तेंदुलकर ने बतौर ओपनर अपना 9000वां वनडे रन 197वीं पारी में बनाया था।

रोहित ने गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के पहले मैच के दौरान 11,000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की लेकिन 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्के लगाए।

वनडे में ओपनर के तौर पर भारत के लिए सबसे तेज 9000 रन (पारी)

  • रोहित शर्मा (भारत) – 181
  • सचिन तेंदुलकर (भारत) – 197
  • सौरव गांगुली (भारत) – 231

पाकिस्तान के खिलाफ 242 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने पहले ओवर में बतौर ओपनर 9000 रन पूरे करने के बाद दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर चौका और छक्का लगाकर पाकिस्तानी टीम को शुरुआत में ही दबाव में ला दिया। हालांकि रोहित की पारी ज्यादा लंबी नहीं रही। 

Rohit Sharma छक्के लगाने में भी हैं बेस्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रखने वाले रोहित के नाम अब वनडे में 339 छक्के हैं। उन्हें पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 13 और छक्कों की ज़रूरत है। अपने दो दशक से ज़्यादा लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान, अफरीदी ने खेल के 50 ओवर के प्रारूप में पाकिस्तान के लिए 351 छक्के लगाए।

Read More

सिम्फनी 2024-25: DPS पटना ईस्ट के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा

पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में तीसरे वार्षिकोत्सव “सिम्फनी 2024-25 – जहाँ विश्व की समरसता है” का भव्य आयोजन 23 फरवरी 2025, रविवार को विद्यालय परिसर में संध्या 5:00 बजे से किया गया। इस समारोह में कक्षा तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, शिक्षा, नृत्य, कला और विभिन्न प्रतिभाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई.ए.एस. डॉ. विवेक कुमार सिंह की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ प्रो-वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश, प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड, डेप्युटी हेड मो. अशफाक इक़बाल और प्राथमिक वर्ग की डायरेक्टर सुश्री गीता एस. ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में रंगारंग नृत्य, संगीत, नाटक, योग, जिम्नास्टिक और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण शामिल रहा। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं की वर्ष भर की उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण भी किया गया। समारोह का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस शानदार कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। आयोजन के दौरान सर्वधर्म समभाव और “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को साकार किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Read More

Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने, तोड़ा क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड

Virat Kohli completes 14,000 ODI Runs: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाते ही कोहली ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर लिए। कोहली वनडे इतिहास में सबसे तेज़ 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और इस तरह उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए मैच शुरू होने से पहले 15 रन चाहिए थे और उन्होंने हारिस राउफ़ की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी 287वीं पारी में यह कारनामा किया। 

Virat Kohli ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

तेंदुलकर वनडे में 14 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे और उन्होंने 350 पारियों (359 वनडे) में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 463 वनडे में 18,426 रन बनाकर संन्यास लिया – जो इस प्रारूप के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है। श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 378 पारियों (402 वनडे) में यह उपलब्धि हासिल की। संगकारा ने 404 वनडे में 14,234 रन बनाकर संन्यास लिया।

कोहली ने 2008 में वनडे में पदार्पण किया और अब तक 299 वनडे खेल चुके हैं। 2023 वनडे विश्व कप में उन्होंने रिकॉर्ड 50वां शतक लगाकर तेंदुलकर के इस प्रारूप में सबसे अधिक शतकों के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वह 2023 के वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 765 रन बनाए, जो प्रतियोगिता के इतिहास के किसी भी संस्करण में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

S. no Player Matches Innings Runs Average
463 452 18426 44.83
404 380 14234 41.98
299* 287 14000 57.8
375 365 13704 42.03
445 433 13430 32.36
448 418 12650 33.37
378 350 11739 39.52
328 314 11579 44.36
311 300 11363 41.02
270 262 11049 48.88

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.