बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट में गया ने शेखपुरा को 153 रनों से हराया। नालंदा जिले में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गया ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले अभिषेक राज को चुना गया है।
गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें अभिषेक राज ने 91 गेंदों पर 110 रनों की शतकीय पारी खेली। उसके अलावा आयुष कुमार ने 64, प्रतीम ने 61 और आदर्श ने 52 रन बनाए और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। शेखपुरा के लिए अशीष ने 1, सन्नी ने 1 और सचिन ने 1 और आकर्ष ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम 164 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसमें आयुष राज ने 69, गौरव ने 19, शिवम ने 17 और अजय ने 16 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए अनीश कुमार ने 7 ओवर में 23 रन लेकर तीन विकेट प्राप्त किए। वहीं राजा कुमार संगम देव ने दो-दो विकेट लिए।
इस जीत के बाद गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष देवेश आनंद उपसचिव अशोक यादव कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और साथ ही साथ टीम मैनेजर दिलीप शर्मा और टीम कोच सुभाष शर्मा को भी बधाई दिया।



महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

