KRIDA NEWS

BCCI ने किया भारतीय टीम के कार्यक्रम का ऐलान, भारत इन 3 टीमों की करेगा मेहमान नवाजी

BCCI ने भारत में होने वाले आगामी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद सिंतबर से भारतीय टीम का मुकाबला भारत में पहले बांग्लादेश से होगा। उसके बाद फिर न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी। वहीं 2025 में साल के शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी।

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए भारत में होने वाले कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल सिंतबर से लेकर जनवरी 2025 तक जारी किया गया है। सिंतबर में बांग्लादेश की टीम भारत आएगी। यहां बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैच के साथ 3 टी20 के मैच भी खेलने हैं। बांग्लादेश के साथ 19 सिंतबर से मुकाबले की शुरुआत होगी और 12 अक्टूबर को अंतिम टी20 मैच के साथ बांग्लादेश का दौरा समाप्त होगा।

Bangladesh’s Tour of India
S. No. Date (From) Date (To) Time Match Venue
1 Thu 19-Sep-24 Mon 23-Sep-24 9:30 AM 1st Test Chennai
2 Fri 27-Sep-24 Tue 01-Oct-24 9:30 AM 2nd Test Kanpur
3 Sun 06-Oct-24 7:00 PM 1st T20I Dharamsala
4 Wed 09-Oct-24 7:00 PM 2nd T20I Delhi
5 Sat 12-Oct-24 7:00 PM 3rd T20I Hyderabad

न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा तीन टेस्ट 

बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैच खेलेगी। 16 अक्टूबर से इस सीरीज की शुरुआत होगी जबकि इस सीरीज का अंतिम एवं तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से खेला जाएगा। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह टेस्ट मैचेज वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा भी है। घर मे जीतकर भारत अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करेगा।

New Zealand’s Tour of India
S. No. Date (From) Date (To) Time Match Venue
1 Wed 16-Oct-24 Sun 20-Oct-24 9:30 AM 1st Test Bengaluru
2 Thu 24-Oct-24 Mon 28-Oct-24 9:30 AM 2nd Test Pune
3 Fri 01-Nov-24 Tue 05-Nov-24 9:30 AM 3rd Test Mumbai

इंग्लैंड के साथ खेला जाएगा वनडे और टी20 

इंग्लैंड के साथ भारतीय टीम को 5 टी20 और 3 वनडे के मुकाबले खेलने है। जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। पहले पांच टी20 के मैच खेले जाएंगे। उसके बाद तीन वनडे खेला जाएगा। इंग्लैंड के दौरे का अंतिम मुकाबला 12 फरवरी 2025 को खेला जाएगा।

England’s Tour of India
S. No. Date (From) Date (To) Time Match Venue
1 Wed 22-Jan-25 7:00 PM 1st T20I Chennai
2 Sat 25-Jan-25 7:00 PM 2nd T20I Kolkata
3 Tue 28-Jan-25 7:00 PM 3rd T20I Rajkot
4 Fri 31-Jan-25 7:00 PM 4th T20I Pune
5 Sun 02-Feb-25 7:00 PM 5th T20I Mumbai
6 Thu 06-Feb-25 1:30 PM 1st ODI Nagpur
7 Sun 09-Feb-25 1:30 PM 2nd ODI Cuttack
8 Wed 12-Feb-25 1:30 PM 3rd ODI Ahmedabad

 

Read More

वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार की अंडर-19 टीम की घोषणा, मोहम्मद आलम बने कप्तान

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने आगामी अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार राज्य क्रिकेट टीम की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट पुडुचेरी में आयोजित किया जाएगा, जहां बिहार टीम अपने पहले दो मुकाबले खेलेगी। घोषित टीम में राज्य के विभिन्न जिलों से 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। समस्तीपुर के मोहम्मद आलम को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अरवल के दिपेश कुमार गुप्ता उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे।

टीम में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं

आर्यन कुमार सिंह (भागलपुर), हर्ष गिरी (औरंगाबाद), अमर कुमार (भोजपुर), अंकित कुमार (वैशाली), यश प्रताप यादव (पटना), दीपेश कुमार गुप्ता (अरवल), मो. तौफीक (जमुई), मो. आलम (समस्तीपुर), प्रखर ग्यान (पटना), आदर्श राज (नालंदा), रिंकू तिवारी (गोपालगंज), वैभव मिश्रा (भागलपुर), आरव आर्य (भागलपुर), आकाशव राज (गोपालगंज), पृतम राज (गया) और सत्याम कुमार (पटना)।

टीम के लिए केशव कुमार को कोच नियुक्त किया गया है, जबकि राजेश कुमार दुबे सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे। फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में शहबाज आलम खान और एस&सी कोच के रूप में अभिषेक आनंद को टीम के साथ जोड़ा गया है। मैनेजर की जिम्मेदारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रदान की जाएगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को विश्वास है कि यह टीम आगामी मुकाबलों में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए बिहार क्रिकेट का मान बढ़ाएगी।

Read More

सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में बिहार लगातार दूसरी जीत दर्ज की, ओडिशा को 20 अंकों से हराया

पटना: 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बिहार बॉयज टीम का विजयी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। अपने दूसरे मुकाबले में बिहार ने ओडिशा को 59-39 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल की राह आसान कर ली।

मैच की शुरुआत से ही बिहार टीम ने बढ़त बना ली थी। खिलाड़ियों ने मजबूत डिफेंस, सटीक पासिंग और आक्रामक आक्रमण का प्रदर्शन किया। बेहतरीन रिबाउंड और प्रभावशाली शूटिंग ने टीम को 20 अंकों की शानदार जीत दिलाई।

बिहार टीम का शानदार प्रदर्शन 

आदित्य राणा, आयुष सिंह, सम्मान गुप्ता, अनुराग कुमार, आकाश कुमार, नैतिक कुमार, देव राज, करण कुमार, युवराज कुमार, उत्कर्ष वर्धन, अथर्व शेखर और उत्पल कांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 बास्केट करने में कामयाब रहे। इस दौरान कोच फैजान खान का खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट मिला।

बिहार का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा। टीम का लक्ष्य लगातार तीसरी जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना है। टीम की लगातार सफलताओं पर बिहार बास्केटबॉल संघ की सचिव रेखा कुमारी सहित सुशील कुमार, विनय कुमार, सरवर अली, धीरज कुमार, अभिजीत कुमार और विष्णु कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Read More

सीनियर टी-20 टूर्नामेंट के लिए बिहार महिला क्रिकेट टीम घोषित, देखें किसे मिली जगह

बिहार: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने आगामी सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट के लिए राज्य की महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट मोहाली में आयोजित होगा। चयन समिति ने 15 सदस्यीय मुख्य टीम और 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों का चयन किया है। टीम की कप्तानी प्रगति सिंह को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी अंशु अपूर्वा निभाएंगी।

बिहार की सीनियर महिला टीम

प्रगाति सिंह (कप्तान), अंशु अपूर्वा (उपकप्तान),विशालाक्षी, यशिता सिंह, प्रीति कुमारी, भाव्या (विकेटकीपर), आर्या सेठ, रचना सिंह, श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर), तेजस्वी, प्रीति प्रिया, प्रीटी कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, खुशी गुप्ता और हर्षिता भारद्वाज। स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, दिव्या भारती, सिमरन और कुमारी निष्ठा।
सहयोगी स्टाफ: सुमित कुमार (कोच), ज़ीशान बिन वासी (सहायक कोच), सोनाली कुमारी (फिजियोथेरेपिस्ट), अमित कुमार (एस एंड सी कोच) और अनु कुमारी (मैनेजर)।

बीसीए ने भरोसा जताया कि बिहार की सीनियर महिला टीम आगामी टूर्नामेंट में अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।

Read More

सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 27 अंकों से हराया

बिहार: 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन बिहार बॉयज टीम ने विजयी आगाज़ किया। रोमांचक मुकाबले में बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 77-50 के बड़े अंतर से हराकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। मैच की शुरुआत से ही बिहार के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। रक्षा और आक्रमण दोनों मोर्चों पर शानदार तालमेल ने टीम को 27 अंकों की बड़ी जीत दिलाई।

बिहार टीम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

आदित्य राणा, आयुष सिंह, सम्मान गुप्ता, अनुराग कुमार, आकाश कुमार, नैतिक कुमार, देव राज, करण कुमार, युवराज कुमार, उत्कर्ष वर्धन, अथर्व शेखर और उत्पल कांत ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कोच फैजान खान ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

बिहार बॉयज का अगला मुकाबला 5 अक्टूबर को ओडिशा से और 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा। टीम का लक्ष्य ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करना है। बिहार की इस जीत पर संघ की सचिव रेखा कुमारी सहित सुशील कुमार, विनय कुमार, धीरज कुमार, सरवर अली और अभिजीत यादव ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.