KRIDA NEWS

BCA सुपर लीग-सीनियर वर्ग: देवाशीष की धारदार गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हुई दरभंगा की टीम, मुजफ्फपुर ने जीता मुकाबला

पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच चल रहे BCA सीनियर वर्ग के सुपर लीग के खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने दरभंगा को 48 रनों से हरा दिया। इस मैच में टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में दरभंगा की टीम 265 रन हीं बना सकी और मुजफ्फरपुर को 60 रन की बढ़त पहली पारी मे मिल गई।

मुजफ्फरपुर की टीम दूसरी पारी में 147 रन बनाकर ऑल आउट हुई तथा दरभंगा को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया, जहां दरभंगा की टीम 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मुजफ्फरपुर की टीम ने इस मैच को 48 रनों से अपने नाम कर लिया।

मैच के अंतिम दिन दरभंगा की टीम नौ विकेट पर 264 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक रन जोड़कर टीम ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी मे खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम तेज गति से रन बनाती हुई 33.5 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, और पहली पारी में मिली बढ़त को मिलाकर दरभंगा को 208 रनों का जीत का लक्ष्य दिया।

मुजफ्फरपुर की ओर से दूसरी पारी में मुख्य रूप से अदित्या कुमार 58 रन, शिवम कुमार 20 रन, अतुल्य प्रियंकर 30 रन और विशाल राज ने 19 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। दरभंगा की ओर से मनीष कुमार ने 6 विकेट, नवनीत झा ने 2 विकेट तथा सुभाष और ब्रिज ने 1-1 विकेट लिए।

दूसरी पारी में जीत के 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम की ओर से आयुष 43 रन, त्रिपुरारी 19 रन, अलत्मस असरफ 49 रन और अभिषेक महतो 13 रन बनाकर आउट हुए, मुजफ्फरपुर की ओर से ठाकुर देवशीष ने 8 विकेट लेकर दरभंगा की टीम को 147 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच में मुजफ्फरपुर की टीम को 48 रनों से जीत हासिल हुई।

 

Read More

बिहार भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह पूर्व BCA अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के ऊपर बैंक से धोखाधड़ी एवं अवैध निकाशी के मामले में FIR दर्ज

पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के खिलाफ बैंक से धोखाधड़ी एवं अवैध निकासी के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बैंक खाते से जुड़ा हुआ है, जिसमें नियमों की अनदेखी कर लाखों रुपये के लेन-देन का आरोप लगाया गया है।

शिकायत के अनुसार, BCA के तत्कालीन कोषाध्यक्ष के निधन के बावजूद HDFC बैंक में एसोसिएशन के खाते का संचालन जारी रखा गया। बैंक रिकॉर्ड में यह सामने आया कि उस समय खाते का संचालन तत्कालीन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और तत्कालीन कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जा रहा था, जबकि BCA के नियमों के तहत बैंक खाते का संचालन सचिव और कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से होना अनिवार्य है।

आरोप है कि राकेश कुमार तिवारी ने BCA के अकाउंट विभाग और HDFC बैंक मैनेजर की मिलीभगत से क्रिकेट एसोसिएशन के चेक और RTGS फॉर्म पर मृतक कोषाध्यक्ष के जाली हस्ताक्षर कराए। इन्हीं जाली दस्तावेजों के आधार पर लगभग 30 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए गए।

इस पूरे मामले में याचिकाकर्ता बिहार शिवसेना के तत्कालीन अध्यक्ष आशुतोष झा हैं, जिन्होंने कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। परिवादी ने पहले श्रीकृष्णा पुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद पटना सिविल कोर्ट के आदेश पर पाटलिपुत्रा थाना में गैर-जमानती एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद आपराधिक जांच शुरू हो गई है।

एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318/4, 316/2, 315, 336/3, 335, 338, 334 तथा 3/4 बंस के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामला पुलिस और न्यायालय की प्रक्रिया में लंबित है तथा आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट और कानूनी प्रक्रिया के आधार पर की जाएगी।

Read More

6ठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप में उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स, जीवन स्ट्राइकर्स और जनधन योद्धास ने भी जीता अपना—अपना मुकाबला

पटना। मोइनुल हक स्टेडियम में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित छठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स, जल जीवन स्ट्राइकर्स और जनधन योद्धास ने अपने—अपने मैच जीते। इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि पटना साहिब के विधायक रत्नेश कुशवाहा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों का स्वागत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया।

पहला मैच
रविवार का पहला मैच द्रोण दीदी डिजिटल वारियर्स और उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर द्रोण दीदी डिजिटल वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 17 ओवर में छह विकेट खोकर 108 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी उज्ज्वला रायल चैलेंजर्स ने अर्चना ठाकुर के नाबाद 52 रन और साक्षी राज के नाबाद 25 रन की बदौलत मैच को 13।5 ओवर में दो विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। प्लेयर आफ द मैच विजेता टीम की रिषिका कींजल को प्रदान किया गया।

संक्षिप्त स्कोर
द्रोण दीदी डिजिटल वारियर्स: 17 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन, एकता राज 23,साधना राव 24, अतिरिक्त 34, रिषिका कींजल 2/4, प्रियंका चौधरी 2/15, आराध्या सिंह 2/16।
उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स: 13।5 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन, अर्चना ठाकुर नाबाद 52, साक्षी राज नाबाद 25, अतिरिक्त 30, आराध्या 2/29।

दूसरा मैच
आत्मनिर्भर ग्लैडिएटर्स बनाम जल जीवन स्ट्राइकर्स के बीच खेले के दिन के दूसरे मैच में ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन जल जीवन के गेंदबाजों का समाना नहीं कर सकी। 16।4 ओवर में 106 रन बनाकर आलआउट हो गई। ग्लैडिएटर्स की ओर से कप्तान प्राची सिंह ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। वहीं जल जीवन के लिए नेहा ने चार, शिल्पा सोलंकी ने 3 और यशिता सिंह ने दो विकेट झटके। जवाब में स्ट्राइकर्स ने श्वेता के नाबाद 43 और रूचि पाठक के नाबाद 30 रन की बदौलत लक्ष्य को 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। विजेता टीम की नेहा कुमारी को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर
आत्मनिर्भर ग्लैडिएटर्स: रिधि कुमारी 16, साक्षी कुमारी 16, प्राची सिंह 35, अतिरिक्त 21, नेहा कुमारी 4/8, शिल्पा सोलंकी 3/27, यशिता सिंह 2/29।
जल जीवन स्ट्राइकर्स: रूचि पाठक नाबाद 30, श्वेता कुमारी नाबाद 43, अतिरिक्त 26, रिषिका कश्यप 1/28।तीसरा मुकाबला
जन धन योद्धास और स्वच्छ भारत वारियर्स के बीच दिन का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया। टास जीतकर स्वच्छ भारत ने क्षेत्ररक्षण चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए जनधन योद्धास ने 20 ओवर में छह विकेट पर 111 रन बनाए। जवाब में स्वच्छ भारत की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 76 रन ही बना सकी। इस तरह योद्धास ने यह मैच 35 रन से अपने नाम कर लिया। विजेता टीम गेंदबाज तेजस्वी को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर
जनधन योद्धास: 20 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन, साक्षी सिंह 11, ममता कुमारी 29, आक2ति रोशन नाबाद 21, रचना सिंह 18, अतिरिक्त 14, वर्षा सिंह 2/30, आस्था पांडे 1/30, गीतांजलि 1/16
स्वच्छ भारत वारियर्स: 20 ओवर में 7 विकेट पर 76 रन, गीतांजलि 17, अंजलि 16, अतिरिक्त 18, तेजस्वनी 3/2, प्रीति कुमारी 1/9, हर्षिता मिश्रा 1/21, अनुष्का कुशवाहा 1/12।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में आये 197 खिलाड़ी

पटना, 21 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के छठे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए दूसरा सेलेक्शन ट्रायल रविवार यानी 21 दिसंबर को कुरथौल के एसडीवी पब्लिक स्कूल में संपन्न हो गया।

टीमों का चयन सुमन अग्रवाल, प्रवीण सिन्हा, रामभगत और आर्यन कुमार के द्वारा किया गया। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि तीसरा सेलेक्शन ट्रायल 26 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे से हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी, फुलवारीशरीफ में होगा। दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में कुल 197 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 95 खिलाड़ी अंडर-12 और 102 खिलाड़ी अंडर-15 में भाग लिया। अंडर-12 में 22 और अंडर-15 में 51 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

चयनित खिलाड़ी
अंडर-15 : शान कुमार, प्रिंस कुमार , प्रांजल कुमार सिंह, युवराज सिंह, आयुष राज, श्रेयांश कुमार, अनुराग नारायण, रुनित सिन्हा, विनीत सिंह, रोहित कुमार, अमन राज, अमित कुमार, साहिल कुमार, आयुष राज, सचिन कुमार, नमन भारती, पीयूष रंजन, चिराग झा, साहित नारायण, शिवा मल्होत्रा, शुभम कुमार, अस्तित्व चंद्रा, दिवाकर कुमार, प्रियांशु कुमार सिंह, रोहित कुमार झा, आनंद राज, आशीष कुमार, रयान अनवर, सार्थक राज, रेयांश राज, हर्ष राज, रितिक राज, आदर्श कुमार, सारस कुमार, हर्ष कुमार, सचिन कुमार, शुभम कुमार, गोलू कुमार, अमनदीप सिंह, आदर्श कुमार सिंह, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार, स्वणिक, पीयूष आनंद, रजनीश कुमार, अंश राज, राहुल राज, श्रीजन राज, सुमित कुमार, आयुष कुमार केसरी, आयुष राज।अंडर-12 : आदित्य प्रकाश, अभिषेक कुमार, शशांक शेखर, आदित्य कुमार, रेयांश कुमार, अमन उत्कर्ष, यश राज, कृष्णा सिद्धार्थ राय, आयुष कुमार, अभिनव आर्या, हर्ष भूषण, आशु कुमार, जीत ज्योति, यश राज, कृष्णा, आदित्य कुमार, पुष्कर पांडेय, शुभम कुमार, प्रतीक शर्मा, साहिल कुमार, आशीष राज, आरव कुमार।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के दीपेश कुमार का धमाकेदार प्रदर्शन, कूच बिहार ट्रॉफी में जड़ा शतक

पटना: पटना स्थित बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के होनहार बल्लेबाज़ दीपेश कुमार ने बिहार के लिए खेलते हुए अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में दीपेश ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरी पारी में नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली।

दीपेश का बल्ला पहली पारी में भी जमकर बोला था, हालांकि वह शतक से चूक गए। पहली पारी में उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली। दीपेश के इस शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन की बदौलत बिहार की टीम ने त्रिपुरा को 337 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की।

दीपेश के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रिंस कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “दीपेश ने जिस तरह का आत्मविश्वास और संयम दिखाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। हमें उम्मीद है कि वह आने वाले मुकाबलों में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और बिहार के साथ-साथ देश का नाम रोशन करेगा। मेरी शुभकामनाएं हमेशा उसके साथ हैं।”कोच प्रिंस कुमार ने आगे कहा कि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी खिलाड़ियों को उच्च स्तर के क्रिकेट के लिए तैयार करने के उद्देश्य से लगातार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारी एकेडमी से आने वाले समय में कई और खिलाड़ी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करेंगे। हम खिलाड़ियों को हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।”

उन्होंने अंत में बताया कि एकेडमी में खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है, जहां रहने और खाने की पूरी व्यवस्था है। इसके अलावा यहां टर्फ विकेट, अंडरग्राउंड प्रैक्टिस सुविधा, नाइट प्रैक्टिस और किसी भी समय अभ्यास करने की व्यवस्था मौजूद है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में इस एकेडमी से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.