April 19, 2025
No Comments
पटना, 19 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार यानी 19 अप्रैल को खेले गए मैच में राइजिंग स्टार और केएनसीसी ने जीत हासिल की। राइजिंग स्टार ने शर्मा स्पोर्टिनग को 99 जबकि केएनसीसी ने पीएसी को 69 रन से पराजित किया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस शर्मा स्पोर्टिंग ने जीता और राइजिंग स्टार को बैटिंग का न्योता दिया। राइजिंग स्टार ने पहले बैटिंग करते हुए अमन राज (80 रन) और अनिमेष (53 रन) के अर्धशतकों की मदद से 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाये। शर्मा स्पोर्टिंग की ओर से अनीस कुमार और राहुल कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये। जवाब में शर्मा स्पोर्टिंग की टीम 33.4 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। अनीस कुमार ने 45 रन की पारी खेली। राइजिंग स्टार की ओर से सन्नी सम्राट ने 3 और गुलशन कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर: राइजिंग स्टार : 39.5 ओवर में 248 रन पर ऑल आउट, अनिमेष कुमार 53,गुलशन कुमार ने 25, अमन राज 80, सत्यम कुमार 24,गोविंद कुमार 27, अमित गुंजन 10, अतिरिक्त 20,दिलखुश यादव 1/35, राहुल कुमार 3/44, प्रणव कुमार 2/52, अनीस कुमार 3/45! शर्मा स्पोर्टिंग : 33.4 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट, सचिन 29, प्रणव 18, अनीस 45,सुधीर गौतम नाबाद 12, राहुल कुमार 16, अतिरिक्त 12, अमित गुंजन 1/24, आदित्य धनराज 1/11, सन्नी सम्राट 3/30, गुलशन कुमार 2/28, अगस्त्या 1/1
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में केएनसीसी ने टॉस जीता और सूर्य प्रकाश के 127 रन की बदौलत 38.2 ओवर में 258 रन सभी विकेट खोकर बनाये। अनमोल बोनी ने 51 रन की पारी खेली। पीएसी की ओर से कुमुद रंज ने 4 और निखिल प्रधान ने 3 विकेट चटकाये। जवाब में पीएसी की टीम 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाये। कुमुद रंजन ने 52 रन की पारी खेली। केएनसीसी की ओर से कार्तिक पांडेय ने 3 विकेट अपने नाम किये। सूर्य प्रकाश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: केएनसीसी : 38.2 ओवर में 258 रन पर ऑल आउट अनमोल बोनी 51,सूर्य प्रकाश 127, प्रखर ज्ञान 11, राहुल रत्न 11,सी आलम 10,अयान आर्या 12, अतिरिक्त 18, निखिल प्रधान 3/48,रौशन कुमार 1/34,कुमुद रंजन 4/30, वैभव 2/27! पीएसी : 34.5 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट कुमुद रंजन 52, अयान सिन्हा 22, रौशन कुमार 26, आरिन 35, निशांत कुमार 19, अतिरिक्त 21,कार्तिक पांडेय 3/28, प्रखर ज्ञान 2/48, अनमोल बोनी 1/12, सर्वेश सागर 1/6, सूर्य प्रकाश 2/38, पंकज मिश्रा 1/10