T20 World Cup 2024 का आयोजन जून में होना है। टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से 29 जून तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट पर आंतकी साया मंडराने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज को आंतकी हमले की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान के तरफ से मिली है। जिसके बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं।
उत्तरी पाकिस्तान से आई इस धमकी ने किसी को सख्ते में डाल दिया है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच यानी आईएस-खोरासान ने दुनियाभर के बड़े आयोजनों को निशाना बनाने की धमकी दी है। जिसमें टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। उत्तरी पाकिस्तान से आई इस धमकी ने किसी को सख्ते में डाल दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बारबाडोस की क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान मिली हमले की चेतावनी के बाद लगातार निगरानी रख रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह धमकी प्रो इस्लामिक स्टेट के नाशिर पाकिस्तान मीडिया ग्रुप से मिली है।
टी20 वर्ल्ड कप के मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। वेस्टइंडीज के 6 शहरों में कुल 41 मुकाबले होंगे, यहीं तीनों नॉकआउट मैच होंगे। जबकि अमेरिका के न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डालास में बाकी 14 मुकाबले होंगे। वेस्टइंडीज के 6 शहर त्रिनिदाद, गयाना, बारबाडोस, एंटीगुआ, सेंट विंसेंट और सेंट लुसिया हैं।