Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Ranji Trophy 2024-25: दो फेज में खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी, टूर्नामेंट के बीच ही होंगे मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले, जाने किस टूर्नामेंट से होगा घरेलू सीजन का आगाज

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी का यह सीजन दो फेज में खेला जाएगा। बीसीसीआई इसको लेकर नया प्रस्ताव जल्द ही जारी करने वाली है। जिसके मुताबिक इसका आयोजन 2024-25 सत्र में सफेद गेंद वाले टूर्नामेंटों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) और विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर) से पहले और फिर इन टूर्नामेंट के बाद में होगा। इस सीजन के घरेलू टूर्नामेंट के कैलेंडर को फिर से तैयार कर बोर्ड के शीर्ष परिषद को भेजा गया है।

यह प्रस्ताव बीसीसीआई सचिव जय शाह, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के परामर्श के बाद बनाया गया है। इसमें एक अन्य प्रस्ताव सीके नायडू ट्रॉफी के लिए टॉस को खत्म करने का है जिसका आयोजन एक नई अंक प्रणाली के साथ किया जायेगा।

रणजी ट्रॉफी के बीच में खेला जाएगा मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी 

रणजी ट्रॉफी के नये प्रस्तावित प्रारूप अनुसार लीग चरण के पांच मैच के आयोजन के बाद सफेद गेंद के टूर्नामेंट ( सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी) खेले जाएंगे। शेष दो रणजी लीग मैच और नॉकआउट चरण के मुकाबले सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के बाद आयोजित किए जायेंगे। इसका मकसद सर्दियों के महीनों में देश के उत्तरी हिस्से में खराब मौसम से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के साथ-साथ मैचों के बीच अंतराल भी रहेगा।

खिलाड़ियों को मैच के बीच में मिलेगा ज्यादा समय

बीसीसीआई ने इस तथ्य को भी ध्यान में रखा है कि पिछले सत्र की रणजी ट्रॉफी के दौरान दो मैचों के बीच सिर्फ तीन दिन का अंतराल था। इसमें यात्रा भी शामिल थी, जिससे खिलाड़ियों को आराम करने और तरोताजा होने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। शाह ने शनिवार को मीडिया को बताया, ‘‘खिलाड़ियों को तरोताजा होने के लिए पर्याप्त समय देने और पूरे सत्र में शीर्ष प्रदर्शन बनाए रखने के लिए मैचों के बीच अंतराल बढ़ाया जाएगा।’’

दलीप ट्रॉफी से होगा घरेलू सीजन का शुरुआत

इस प्रस्ताव के अनुसार घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी जाने वाली चार टीमें शामिल होंगी। ईरानी कप दलीप ट्रॉफी के बाद होगा। जिसके बाद रणजी ट्रॉफी के पहले चरण को आयोजित किया जायेगा। सीके नायडू ट्रॉफी में सिक्के से टॉस की प्रणाली को खत्म किया जाएगा और मेहमान टीम के पास पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का विकल्प चुनने का मौका होगा। शाह ने कहा, ‘‘ सीके नायडू ट्रॉफी में संतुलन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई अंक प्रणाली लागू की जाएगी। इसमें पहली पारी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए अंक शामिल हैं। इसके अलावा पहली पारी में बढ़त या जीत के लिए अंक भी शामिल हैं।’’

बोर्ड सत्र के अंत में सीके नायडू ट्रॉफी के लिए नियोजित नयी अंक प्रणाली की प्रभावशीलता का भी आकलन करेगा और यह निर्णय लिया जाएगा कि क्या इसे रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र में लागू किया जा सकता है। महिला क्रिकेट में एक दिवसीय, टी20 और बहु-दिवसीय प्रारूप प्रतियोगिताओं सहित सभी अंतर-क्षेत्रीय टूर्नामेंटों में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा टीमों का चयन किया जाएगा।

Read More

कासा पिकोला स्कूली क्रिकेट लीग के लिए तीन और टीमें घोषित

पटना: टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली तीन और टीमों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके पहले 6 टीमों की घोषणा की गई है।  

यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन पिछले दिनों आयोजित कुल चार सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है। भाग लेने वाली टीमों को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में द्वारा प्रायोजित किया गया है।

मानव रचना लायंस टीम को मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद, जीएनआईओटी ब्लास्टर टीम को ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा और आर आई टी चैंपियंस टीम को आर आई टी रुड़की, रुड़की द्वारा प्रायोजित किया गया है।

मानव रचना लायंस : दीपक कुमार, हर्षित सिन्हा (विकेटकीपर), आयुष्मान सिंह (विकेटकीपर), प्रत्यूष राज, श्रवण कुमार, प्रिथिवेश रंजन, आकाश कुमार, हर्षित शर्मा, युवराज, अर्चित खराडे, रोहित कुमार झा, मिहिर कुमार, अमन कुमार, आदर्श आनंद, रुद्रांश राय।

जीएनआईओटी ब्लास्टर : करण कुमार, रवि कुमार (विकेटकीपर), वैभव राज, विशाल कुमार, ईशान राज श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार, पीयूष रंजन, सौभाग्य मिश्रा, आरव शर्मा, प्रेम कुमार, स्वजीत दक्षत, अर्णव राज, आयुष्मान जैन, आशीष कुमार, उज्ज्वल कुमार।

आरआईटी चैपियंस : अनमोल तिवारी, सोहन श्रीवास्तव, अंकुश यादव, अंशु कुमार, समर प्रताप सिंह, रक्षित सिंह, विराट वैभव, प्रिंस कुमार, अगस्तय कुमार, हुजाफिया अनहलकू, सम्राट सात्विक, प्रिंस सिंह, पीयूष कुमार, आर्यन सिंह, आदित्य राज (कप्तान)

Read More

46वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम घोषित, अंकित सिंह को सौंपी गई कमान

पटना: आगामी 22 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 46वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार सॉफ्टबॉल संघ की महासचिव प्राची शर्मा ने टीम का ऐलान किया। इस अवसर पर संघ के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू और रणधीर कुमार मौजूद रहे।

टीम चयन की घोषणा के दौरान संघ के पूर्व सचिव मधु शर्मा और संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

बिहार पुरुष सॉफ्टबॉल टीम

अंकित सिंह (कप्तान), सौरव कुमार (उपकप्तान), प्रमोद कुमार, विष्णु कुमार रंजन, मोनू कुमार, संजीत कुमार, आदित्य यादव, उमंग कुमार, वसीम राजा, ए. एस. गौरव, आर्यन राज, अगस्त्य प्रताप, हर्ष राज, आदित्य कुमार, सुजल राज। प्रशिक्षक: बिपिन कुमार, मैनेजर: राजेश कुमार चिन्टू। 

बिहार सॉफ्टबॉल टीम के चयन के बाद सभी खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि बिहार टीम इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी और राज्य का नाम रोशन करेगी।

Read More

गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले अंडर-23 का ट्रायल संपन्न, कल ओपन ऐज ग्रुप का होगा ट्रायल

गया: गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा गांधी मैदान में जिला स्तरीय अंडर-23 क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में गया जिले के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गया जिला क्रिकेट संघ के चीफ सिलेक्टर अबरार समीम के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की गहन जांच की गई, जिसके आधार पर जिला स्तरीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया।

इस अवसर पर अंडर-19 वर्ग में चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें क्रिकेट जर्सी प्रदान की गई। ट्रायल के दौरान कई सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहे, जिनमें मोहम्मद नूरेन, छोटे कुमार, बड़े कुमार, गया एथलेटिक्स जिला संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार (बिहार राज्य स्तरीय खिलाड़ी), ऑब्जर्वर रोहित कुमार, ऑब्जर्वर शुभम कुमार, दीपू प्रधान और दिलीप शर्मा शामिल थे।

इस आयोजन में गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे।

ओपन आयु वर्ग का ट्रायल कल 20 फरवरी को

संघ के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कल 20 फरवरी को ओपन आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया से जिले की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा, जो आगे चलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गया जिला का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

Read More

गया जिला क्रिकेट लीग अंडर-19: यंगस्टर क्रिकेट क्लब बना चैंपियन, गया यूथ क्रिकेट क्लब को 15 रनों से हराया

गया: चेरकी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए गया जिला क्रिकेट लीग अंडर-19 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने गया यूथ क्रिकेट क्लब को 15 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे मैच में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन यंगस्टर क्रिकेट क्लब की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें जीत दिलाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने 26 ओवर में 120 रन बनाए। टीम के लिए युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर 27 रन और आयुष कुमार ने 15 रनों की उपयोगी पारी खेली।

गया यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से विकास कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, संगम कुमार और सौरभ गुप्ता ने 2-2 विकेट लेकर यंगस्टर की बल्लेबाजी को झकझोर दिया।

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया यूथ क्रिकेट क्लब की टीम संघर्ष के बावजूद 30.2 ओवर में 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। आर्यन रंजन (22), अभिषेक रहाणे (22) और विकास कुमार (20) ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन यंगस्टर क्रिकेट क्लब की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके। यशस्वी, कुंदन कुमार और युवराज सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया—

  • मैन ऑफ द मैच – युवराज सिंह (हरफनमौला प्रदर्शन के लिए)
  • मैन ऑफ द सीरीज – अभिषेक रहाणे (उन्हें क्रिकेट बैट देकर सम्मानित किया गया)
  • बेस्ट बॉलर – विकास कुमार (उन्हें क्रिकेट शूज देकर सम्मानित किया गया)

इस शानदार मुकाबले में विजेता यंगस्टर क्रिकेट क्लब को गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता गया यूथ क्रिकेट क्लब को संघ के सचिव असद शाहीन ने सम्मानित किया। समारोह में उपसचिव अशोक यादव, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.