KL Rahul ने टी20 क्रिकेट में 7500 रन पूरा करने वाले भारत के पांचवे बल्लेबाज बने। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में केएल राहुल ने 3 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। हालांकि आज के मैच में केएल राहुल ने धीमी पारी खेली और 33 गेंदों का सामना करते हुए महज 29 रन ही बना सके।
भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने 387 मैच में 12536 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। विराट कोहली के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 क्रिकेट में रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा का है। रोहित ने 438 मैचों में 11486 रन बनाए। वहीं शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे और रैना चौथे नंबर पर हैं। शिखर धवन ने 334 मैचों में 9797 और सुरेश रैना ने 336 मैचों में 8654 रन बनाए हैं।
केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में 224 मैच में 7526 रन बनाए हैं। आईपीएल में केएल राहुल का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। उन्होंने 12 मैचों में 460 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 40 चौके और 15 छक्के लगाए हैं। राहुल इस आईपीएल में अपनी वो छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहें। इस कारण से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं किया गया। टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।