इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने शनिवार को बताया कि वो कब अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज का पहला टेस्ट ही उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा। इस मैच के बाद एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का शुरुआत 10 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा।
सोशल मीडिया पर दी अपने आखिरी मैच की जानकारी
एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘सभी को नमस्कार। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि आगामी घरेलू सत्र में लॉर्डस मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। जिस खेल को मैं बचपन से पसंद करता था उसमें अपने देश का 20 साल तक प्रतिनिधित्व करना अविश्वसनीय रहा है। इंग्लैंड के लिए खेलने की कमी मुझे बहुत खलेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हालांकि जानता हूं कि अब दूसरों को भी उनके सपने साकार करने देने का समय आ गया है, जैसा कि मैंने किया, क्योंकि इससे बड़ी कोई भावना नहीं है।’’ इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एंडरसन से मुलाकात कर यह बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया में 2025-26 की एशेज की तैयारियों के तहत भविष्य के गेंदबाजों की ओर देख रहे हैं।
परिवार और साथी खिलाड़ियों एवं कोचों के किया समर्थन
उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं डेनिएला, लोला, रूबी और अपने माता-पिता के प्यार और समर्थन के बिना यह नहीं कर पाता। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने वर्षों से मेरा समर्थन किया है। भले ही मेरे चेहरे पर ऐसा भाव ना दिखायी दे लेकिन यह हमेशा बहुत मायने रखता है, टेस्ट में मिलते हैं।’’
जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर
एंडरसन ने अपने 20 साल के करियर में 700 टेस्ट विकेट लिये है। 2003 में पदार्पण करने वाले एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के साथ इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूची में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर है। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 के साथ 187 टेस्ट खेले हैं।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


