पटना 29 मई : भागलपुर ने समस्तीपुर को स्ट्रेट ड्राइव बिहार प्रो वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में 3 – 1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। दोनों टीमों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए जिसमें कुछ राष्ट्रीय स्तर के भी खिलाड़ी थे जिन्होंने बहुत ही जबरदस्त मुकाबला किया और सर्विसिंग, ब्लॉकिंग, स्मैशिंग और प्लेसमेंट स्किल के तहत बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया।
स्थानीय टेलीग्राफ रीक्रिएशन क्लब के ग्राउंड में कल फाइनल के मैच में बहुत ही रोमांशकारी दृश्य रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी अनुभवी थे और बेस्ट ऑफ फाइव का मैच हुआ जिसमें भागलपुर ने समस्तीपुर को रौंद डाला।
27 मई को सेमीफाइनल में समस्तीपुर ने सारण को 3 – 0 से और भागलपुर ने भी पटना को 3 – 0 से हराया और फाइनल में दोनों टीमों ने अपनी जगह बनाई । कल 28 मई को फाइनल में श्री अनंत अरोड़ा जो बिहार झारखंड के रोटरी के ब्रांड एंबेसडर हैं , उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अपने हाथों से सबको अवार्ड दिए, ट्रॉफी प्रदान की एवं परितोषिक दिए ।
श्री उत्तम तालापात्रा ने बताया ने बताया कि स्ट्रेट ड्राइव खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने वाली कंपनी है जिसका जीता जागता उदाहरण टेलीग्राफ रीक्रिएशन क्लब का जीर्णोद्धार है। कभी किसी जमाने में यहां वॉलीबॉल के खेल हुआ करते थे लेकिन लीग बेसिस पर करीब पांच दशकों के बाद यह मैच पटना में आयोजित किया गया जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
खिलाड़ियों को गिफ्ट और ट्रॉफी देने के बाद कंपनी के फाउंडर पार्टनर प्रेमनाथ खन्ना ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी खिलाड़ियों,अंपायर, मीडिया कर्मी , ग्राउंडमन एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया , सबको धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से यह सफलतापूर्वक टूर्नामेंट कामयाब रहा।
टूर्नामेंट में स्ट्रेट ड्राइव के पदाधिकारीगण उत्तम तालपत्रा, प्रेम खन्ना के अलावा मोहन कुमार सिन्हा, प्रेम बल्लभ सहाय, गुलरेज अख्तर, महफूज कमर, प्रकाश सिंहा, सुरेंद्र प्रसाद, प्रभात बनर्जी, आशीष घोषाल उपस्थित रहे। बिहार वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव रामा शीश प्रसाद सिंह की देख रेख में टूर्मामेंट का आयोजन संपन्न हुआ।