भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही एक नए कोच के लिए विज्ञापन जारी करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि नए हेड कोच को लेकर जल्द ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे। इसके बाद जल्द ही कोच की नियुक्ति की जाएगी। टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इस साल जून तक ही कार्यकाल संभालेंगे।
क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, “राहुल का कार्यकाल केवल जून तक है। इसलिए यदि वह फिर से आवेदन करना चाहते हैं, तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं।” कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों, जैसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच का चयन नए कोच के परामर्श के बाद किया जाएगा। शाह ने विदेशी कोच की संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोई भी इस पद के आवेदन कर सकता है।
अलग-अलग फॉर्मेट के लिए नहीं होंगे अलग-अलग कोच
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “हम यह तय नहीं कर सकते कि नया कोच भारतीय होगा या विदेशी। यह सीएसी पर निर्भर करेगा और हम एक वैश्विक संस्था हैं।” उन्होंने संकेत दिया कि बोर्ड विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोचों पर विचार नहीं करेगा। हालांकि ऐसा इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम कर रही है।
द्रविड़ का कार्यकाल पहले ही बढ़ाया गया था
द्रविड़ को नवंबर 2021 में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। इसके बाद उनका विश्व कप 2023 के बाद कार्यकाल खत्म हो गया था। हालांकि इसके बाद उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया है। उसने विश्व कप 2023 में फाइनल तक का सफर दय किया था।