All India National Championship: ऑल इंडिया अंडर-14 और अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम में 10 जून से 14 जून तक होने जा रहा है। यह नेशनल चैंपियनशिप ग्रेट क्रिकेट स्टेप्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम घोषित कर दी गई है।
बिहार की टीम ट्रायल के माध्यम से बनी। टायल में तकरीबन 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल 5 मई को पटना में आयोजित किया गया था। बिहार का ट्रायल सूफी खान और प्रवीण कुमार सिन्हा की देखरेख में संपन्न हुआ। इस ट्रायल के लिए अमित कुमार डिंपल, प्रभात कुमार, मंटू सिंह, अनिल कुमार और अलोक कुमार को सेलेक्टर बनाया गया था। इन पांचों सेलेक्टर ने मिलकर दोनों वर्ग में टीम का चयन किया है।
चयन किए गए अंडर-14 की टीम इस प्रकार है-
पार्थ, अर्णव कुमार, आदित्य कुमार, अंकित मिश्रा, कृष कुमार, हर्ष राज, कनिष्क कुमार (सभी पटना से), ऋषिकेश कुमार, सुधांशु कुमार, प्रीतम कुमार, नितेश शर्मा (जहानाबाद से), वैशाली से तेजस्वी चौहान और भोजपुर से राशिद अली खान।
अंडर-19 की टीम इस प्रकार है-
पटना से आदित्य श्रीवास्तव, संतोष कुमार, नंदन कुमार, शुभम मेहता, शुभम कुमार, रौशन कुमार, उज्जवल रंजन, जहानाबाद से अतिउल्ल्हा , सोनू कुमार, गोलू कुमार, चंदन कुमार, अभिनव प्रकाश, वैशाली से आकाश कुमार, रितिक कुमार, सचिन प्रकाश।
इस प्रतियोगिता के लिए 8 जून को पटना से टीम रवाना होगी। इस चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम के दोनों वर्गों का कोच प्रवीण सिन्हा को बनाया गया है। जबकि मैनेजर प्रभात कुमार को बनाया गया है। वहीं फीजियो के रूप में संतोष राज को नियुक्त किया गया है।