लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में पटना जिला लगोरी संघ के द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग कॉलेज मैदान, पटना में दिनांक 05 मई 2024 को आयोजित किए गए बिहार स्टेट जूनियर लगोरी चयन प्रतियोगिता 2024 में खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप (प्रशिक्षण शिविर) के लिए किया गया है। कैंप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।
जूनियर बिहार लगोरी टीम का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 24 मई से 30 मई के तक नौगछिया में आयोजित किया जाएगा। कैंप के बाद 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित टीम के खिलाड़ी एमेच्योर लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दिनांक 28 से 30 जून 2024 तक आयोजित किए जाने वाले जूनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपरोक्त जानकारी लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने दी।
लगोरी जूनियर बालक अंडर 19
साहिल कुमार, सुधांशु कुमार, आदित्य कुमार, बिन्नी कुमार (नालंदा), अभिनंदन कुमार, सुभम कुमार, प्रेम कुमार (नौगछीया), तेजस्वी कुमार, बादल कुमार, रोहित कुमार, शिवानंद कुमार (जहानाबाद), शिवम कुमार, श्रवण कुमार (सारण), सुजल कुमार, निखिल कुमार (पटना), विनीत कुमार समस्तीपुर, गोलू कुमार (भोजपुर), अनमोल कुमार शर्मा (गोपालगंज), पीयूष कुमार (मुंगेर), अजय कुमार (खगड़िया), प्रिंस कुमार भोला, मो. रेहान अंसारी, राजा कुमार, हरेराम कुमार, विशाल दर्शन, आशुतोष कुमार, शिवम कुमार, प्रत्युष कुमार, पीयूष कुमार, प्रेम कुमार, शिवम कुमार, मुन्ना कुमार (बेगूसराय)।
लगोरी जूनियर बालिका अंडर 19
अर्चना कुमारी, काजल कुमारी, मधुरानी, सिम्मी कुमारी, वर्षा कुमारी (नालंदा), गुड़िया कुमारी, आरती कुमारी (खगड़िया) , अंजली भारती, शबनम कुमारी, राधा कुमारी, चंदा कुमारी (नवगछिया), कुसुम कुमारी, रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी (सारण), नेहा कुमारी (भागलपुर), श्वेता सुमन, ज्योति कुमारी (समस्तीपुर), खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी (जहानाबाद), शिबू खातून, अंजलि कुमारी, रेखा कुमारी (सिवान), शिल्पी सिंह,आकांक्षा सिंह (पटना), शिवानी कुमारी, रूपा कुमारी, अमीषा कुमारी, मीठी कुमारी, कल्पना कुमारी, साक्षी सिंह (बेगूसराय)।