KRIDA NEWS

बिहार लगोरी टीम का 7 दिवसीय ट्रेंनिग कैंप 24 मई से, कैंप के बाद ही 15 सदस्यीय टीम का किया जाएगा ऐलान, इन खिलाड़ियों को कैंप के लिए किया गया चयनित

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में पटना जिला लगोरी संघ के द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग कॉलेज मैदान, पटना में दिनांक 05 मई 2024 को आयोजित किए गए बिहार स्टेट जूनियर लगोरी चयन प्रतियोगिता 2024 में खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप (प्रशिक्षण शिविर) के लिए किया गया है। कैंप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।

जूनियर बिहार लगोरी टीम का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 24 मई से 30 मई के तक नौगछिया में आयोजित किया जाएगा। कैंप के बाद 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित टीम के खिलाड़ी एमेच्योर लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दिनांक 28 से 30 जून 2024 तक आयोजित किए जाने वाले जूनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपरोक्त जानकारी लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने दी।

लगोरी जूनियर बालक अंडर 19
साहिल कुमार, सुधांशु कुमार, आदित्य कुमार, बिन्नी कुमार (नालंदा), अभिनंदन कुमार, सुभम कुमार, प्रेम कुमार (नौगछीया), तेजस्वी कुमार, बादल कुमार, रोहित कुमार, शिवानंद कुमार (जहानाबाद), शिवम कुमार, श्रवण कुमार (सारण), सुजल कुमार, निखिल कुमार (पटना), विनीत कुमार समस्तीपुर, गोलू कुमार (भोजपुर), अनमोल कुमार शर्मा (गोपालगंज), पीयूष कुमार (मुंगेर), अजय कुमार (खगड़िया), प्रिंस कुमार भोला, मो. रेहान अंसारी, राजा कुमार, हरेराम कुमार, विशाल दर्शन, आशुतोष कुमार, शिवम कुमार, प्रत्युष कुमार, पीयूष कुमार, प्रेम कुमार, शिवम कुमार, मुन्ना कुमार (बेगूसराय)।

लगोरी जूनियर बालिका अंडर 19
अर्चना कुमारी, काजल कुमारी, मधुरानी, सिम्मी कुमारी, वर्षा कुमारी (नालंदा), गुड़िया कुमारी, आरती कुमारी (खगड़िया) , अंजली भारती, शबनम कुमारी, राधा कुमारी, चंदा कुमारी (नवगछिया), कुसुम कुमारी, रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी (सारण), नेहा कुमारी (भागलपुर), श्वेता सुमन, ज्योति कुमारी (समस्तीपुर), खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी (जहानाबाद), शिबू खातून, अंजलि कुमारी, रेखा कुमारी (सिवान), शिल्पी सिंह,आकांक्षा सिंह (पटना), शिवानी कुमारी, रूपा कुमारी, अमीषा कुमारी, मीठी कुमारी, कल्पना कुमारी, साक्षी सिंह (बेगूसराय)।

Read More

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का ट्रायल 14 दिसंबर को, सतीश राजू ने दी जानकारी

पटना, 13 दिसंबर 2025: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली छह दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल रविवार, 14 दिसंबर 2025 को पटना में आयोजित किया जाएगा।

यह ट्रायल न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी मैदान (राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, काजीपुर, पटना–7), मोइनुलहक स्टेडियम के निकट, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। ट्रायल का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा एवं कुम्हरार विधानसभा के विधायक संजय गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगे।भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी

पटना: लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने बीपीसीए ने 8 विकेट से हराया। जीएसए ग्राउंड पर शनिवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबला बीपीसीए बनाम लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

बीपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य अनिरुद्ध राज के अर्धशतक व कप्तान शामू के नाबाद 32 रन की बदौलत 10.4 ओवर में दो विकेट खोकर 115 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। विजेता टीम के अनिरुद्ध राज को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर
बीपीसीए: 20.4 ओवर में 114 रन पर आलआउट, अभिनव सिंह 30, सिद्धार्थ कुमार 12, हरिओम कृष्ण शर्मा 21, अतिरिक्त 22, अभिषेक कुमार भारती 2/21, अनिरुद्ध राज 3/21, स्मिता गौरव 2/17.

लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी: 10.4 ओवर में दो विकेट पर 115 रन, शामू नाबाद 32, अनिरुद्ध राज 50 अतिरिक्त 20, जीत यादव 1/19, अभिनव सिंह 1/9.

Read More

7वीं ISCL के लिए बिहार की टीम लखनऊ पहुंची, ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों से होगा मुकाबला

पटना, 12 दिसंबर 2025: लखनऊ में 13 से 20 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 7वीं आई.एस.सी.एल (ISCL-इंडियन स्ट्रीट क्रिकेट लीग) के लिए देव सेवेरा स्मैशर्स बिहार की टीम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट देश-विदेश की प्रतिष्ठित टीमों की भागीदारी के लिए जाना जाता है।

इस टूर्नामेंट में बिहार की टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, गुजरात, पंजाब और पुणे जैसी मजबूत टीमों से होगा। टीम लखनऊ पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ी आगामी मैचों को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

टीम के कोच पंकज मिश्रा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है और खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना है।

ISCL के लिए बिहार की टीम इस प्रकार है-

मंजीत कुमार, हर्षित राज, आदित्य अमन, आदर्श यादव, दिवाकर कुमार, महातेजस्वी राज, मोनू कुमार, यशस्वी, रौनित, हर्ष वर्धन, ईशांत रंजन, प्रिंस कश्यप, प्रिंस, सुजल, विक्की आनंद और वैभव राज शुक्ला। वहीं कोच के रूप में पंकज मिश्रा, मेंटर के रूप में रणजी खिलाड़ी इंद्रजीत कुमार, मैनेजर के रूप में रितेश रंजन और फिजियो के तौर पर अनिकेत कुमार टीम के साथ लखनऊ पहुंच चुके हैं।

Read More

Bihar Rural League: पटना जिला के लिए 14 दिसंबर को सिर्फ इन खिलाड़ियों का होगा ट्रायल, लिस्ट हुआ जारी

Bihar Rural League: बिहार रुरल लीग के लिए पटना जिला की टीम के लिए होने वाले ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। 14 दिसंबर को शाखा मैदान, राजेंद्र नगर पर सभी खिलाड़ी संतोष कुमार और सुधीर कुमार को रिपोर्ट करेंगे। वहीं लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, डॉ. शांति राय के पास, कंकड़बाग में खिलाड़ी प्रिंस कुमार और रवींद्र मोहन को रिपोर्ट करेंगे।

इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी और दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार ने दी। ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। 15-16 को होने वाले ट्रायल के लिए भी जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी जाएंगी इस ट्राइल में सिर्फ 13 साल से 23 साल तक के ही खिलाड़ी भाग ले सकते है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.