बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) के लिए पश्चिम चंपारण की टीम का ऐलान कर दिया। 17 सदस्यीय टीम में लोकेश कुमार को कप्तान और आदित्य कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।
पश्चिम चंपारण के सचिव ने बताया कि यह टीम केवल शुरुआत के दो मैचों के लिए बनाया गया है। पश्चिम चंपारण टीम का टीम मैनेजर अनिल कुमार को बनाया गया है।
पश्चिमी चंपारण की टीम इस प्रकार है-
1 आयुष कुमार
2 अभिषेक कुमार
3 ओम कुमार सिंह
4 विश्वजीत शुक्ला
5 लोकेश कुमार (कप्तान )
6 आदित्य कुमार (उपकप्तान )
7 फजल शाह
8 कामरान साहब
9 शुमंगल कुमार
10 योगेश्वर कुमार
11 प्रभात कुमार
12 हिमांशु तिवारी
13 चंद्रकांत कुमार
14 विनय साहनी
15 आयुष कश्यप
16 बादल कुमार
17 जितेंद्र कुमार