T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। आईसीसी ने सभी टीमों को 1 मई तक का समय दिया है। सभी टीमें 1 मई तक अपने स्क्वाड का ऐलान कर देगी। न्यूजीलैंड ने विलियमसन को कप्तान नियुक्त किया है। जबकि बेन सियर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है। वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रचिन रविंद्र को भी इस टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगी। इससे पहले साल 2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था तो साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम फाइनल में पहुंची थी। वहीं साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का सफर सेमीफाइनल तक सीमित रह गया था।
इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई जो शानदार फॉर्म में हैं। वहीं ऑलराउंडर के ज्यादा तवज्जो दी गई है। जो खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकता है। इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है।
7 जून से होगा न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला
न्यूजीलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है। टीम 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद 12 जून को वेस्टइंडीज से न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा। यूगांडा से 14 और पीएनजी से 17 जून को विलियमसन की टीम भिड़ेगी।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


