T20 World Cup 2024 के लिए टीम का ऐलान 1 मई तक होना है। आईसीसी ने सभी टीम से 1 मई तक खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी है। भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द होने वाला है। इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद मीटिंग होने की संभावना है। यह टीम चुनने से पहले आखिरी मीटिंग होगी। उसके बाद टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।
भारतीय टीम के सेलेक्टर अजीत अगरकर भी दिल्ली पहुंच गए है और जल्द ही वो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ अंतिम मीटिंग करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। अगरकर कप्तान और कोच के साथ उन खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो भारत को वर्ल्ड कप जीताने में योगदान दे सके। ऐसे में यह काफी मुश्किल काम होने वाला है।
इस दौरान किस खिलाड़ी को शामिल किया जाए। किससे ओपनिंग करवाया जाए। वर्ल्डकप के लिए कैसी रणनीति होगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर टीम का ऐलान किया जाएगा। अगर ओपनिंग विराट कोहली से करवाते है तब फिर ओपनर का पत्ता कट जाएगा। उम्मीद है कि गिल या जयसवाल में से कोई एक रोहित के साथ पारी का आगाज करेगा। या तो केएल राहुल को टीम में शामिल करने के लिए उनसे फिर से ओपनिंग भी करवा सकते हैं। मिडिल ऑर्डर के लिए तोड़ी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। जबकि तेज गेंदबाज और स्पिनर का नाम लगभग तय है। अब देखना होगा कि किस खिलाड़ी पर मुहर लगता है।
भारत का संभावित 15 मेंबर स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


