Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

T20 World Cup 2024 खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं कार्तिक, कहा- वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा

T20 World Cup 2024 के लिए दिनेश कार्तिक पूरी तरह से तैयार हैं। आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अनुभवी बल्लेबाज विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह भारत के लिए फिर से खेलने के अपने सपने को नहीं छोड़ा है और टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए वह वो सबकुछ करेंगे जो वह कर सकते हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप तक कार्तिक 39 साल के हो जायेंगे। वह 2022 में आस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के अंतिम चरण का भी हिस्सा थे जो भारतीय टीम के लिए उनका अंतिम टूर्नामेंट था। तब से वह क्रिकेट विशेषज्ञ बन गये हैं और कमेंट्री भी करने लगे हैं।

आईपीएल के इस सत्र में वापसी करते हुए वह अपनी बल्लेबाजी को नये स्तर तक ले गये हैं और 205 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वह विराट कोहली (361) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (232) के बाद 226 रन से टीम के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा, ‘‘अपने जीवन के इस पड़ाव में मेरे लिए भारत का प्रतिनिधित्व करना शानदार अहसास होगा। मैं ऐसा करने के लिए बेताब हूं। इस टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा मेरी जिंदगी में इससे बड़ा कुछ नहीं होगा। ’’

कार्तिक भी दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं तो विकेटकीपर के स्थान के लिए काफी प्रतिस्पर्धा होगी जिसमें भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा दो खिलाड़ियों को चुन सकती है। कार दुर्घटना के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए सकारात्मक जज्बा दिखाया है। संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), ईशान किशन (मुंबई इंडियंस), केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स) भी विकेटकीपर बल्लेबाज की दौड़ में शामिल हैं।

कार्तिक ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ‘बिग थ्री’ जो भी फैसला करेंगे, वह उसका सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी लगता है कि तीन बहुत ही बेहतरीन लोग राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजीत अगरकर हैं जो फैसला करेंगे कि विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम क्या होनी चाहिये। ’’

कार्तिक ने कहा, ‘‘और मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं। मैं उनके किसी भी फैसले का सम्मान करता हूं। लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं शत प्रतिशत तैयार हूं और मैं विश्व कप के लिए टीम में शामिल होने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा। ’’

Read More

बिहार क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार और अवैध निकासी को लेकर गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से जांच की मांग

पटना, 20 नवम्बर 2024: बिहार क्रिकेट संघ (BCA) में हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध वित्तीय गतिविधियों को लेकर आज एक संयुक्त बयान जारी किया गया। डॉ. संजीव, प्रेमरंजन पटेल, रविशंकर प्रसाद सिंह, संजय कुमार, सचिव अमित कुमार, और सारण जिला क्रिकेट संघ के आदित्य वर्मा ने बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए। बयान में यह कहा गया कि वर्तमान अध्यक्ष और उनके गिरोह ने क्रिकेट संघ के खाते से लाखों रुपये की अवैध निकासी की है और संघ के कार्यों में गंभीर अनियमितताएँ की हैं।

मुख्य आरोप:

1. बैंक खाते की अवैध निकासी:
बिहार क्रिकेट संघ का बैंक खाता पटना के बोरिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में है। 2021 से वर्तमान अध्यक्ष ने सचिव का पावर बिना अनुमति के अपने पास रखा और कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर खाता संचालन किया। 24 जून 2024 को कोषाध्यक्ष की मृत्यु के बाद मात्र 48 घंटों में लाखों रुपये की अवैध निकासी की गई।

2. 3 चेक पर अवैध निकासी:
28 जून 2024 को संघ के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 29.70 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई। इस मामले में पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है और जांच जारी है।

3. अवैध रूप से कार्यरत कर्मचारी:
बिहार क्रिकेट संघ में 24 लोग अवैध रूप से कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया का कोई रिकॉर्ड नहीं है और हर माह लगभग 12 लाख रुपये की सैलरी दी जाती है।

4. अवैध कार्यालय स्थान:
संघ का रजिस्टर्ड कार्यालय किसी और स्थान पर है, लेकिन अध्यक्ष ने अवैध रूप से पटना के न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में एक लाख रुपये के किराये पर नया कार्यालय लिया है।

5. चयन प्रक्रिया में अनियमितताएँ:
क्रिकेट टीमों के चयन में लाखों रुपये की घूस ली जाती है। इस पर कई गंभीर आरोप सामने आए हैं, जिनमें बिहार क्रिकेट संघ के कर्मचारी कौशल तिवारी द्वारा खिलाड़ियों से पैसे मांगने का ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ है।

6. बाहरी खिलाड़ियों के जाली दस्तावेज:
बिहार टीम में बाहर के खिलाड़ियों को जाली दस्तावेजों के साथ खिलाने का भी मामला सामने आया है, जिसके खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

मुख्यमंत्री से जांच की अपील:
सभी आरोपियों के खिलाफ जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की मांग करते हुए, इन नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री से अपील की कि वे बिहार क्रिकेट संघ की कार्यशैली और वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराएं। इसके अलावा, पटना और बिहार के अन्य जिलों में दर्ज गबन के मामलों की जांच एक विशेष जांच दल (SIT) द्वारा करवाई जाए।

आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न जिले के पदाधिकारी और क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हुए, जिन्होंने इन आरोपों की पुष्टि की। यह मामला बिहार क्रिकेट संघ के लिए एक बड़ा संकट बन सकता है, यदि इन आरोपों की जांच सही तरीके से नहीं की गई, तो बिहार के क्रिकेट भविष्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

Read More

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची HPCA पटना की टीम

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी (HPCA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डाइमंड क्रिकेट क्लब, मालदा को 76 रन से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

HPCA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाये। टीम की ओर से अयुष वर्मा ने 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं कीयॉन विनायक ने 20 रन बनाए। उज्जवल (19) और चंद्र (17) ने भी अच्छी शुरुआत दी। डाइमंड क्लब के गेंदबाजों में चंद्रा (2/17) और केशव (1/9) ने प्रभावी गेंदबाजी की।

जवाब में, डाइमंड क्रिकेट क्लब की टीम 22 ओवर में सिर्फ 72 रन पर सिमट गई। लाबहुसेन (20) और सुमित चक्रवर्ती (16) ने संघर्ष किया, लेकिन HPCA के गेंदबाजों ने पूरी टीम को जल्दी आउट कर दिया। अंकित कुमार (4/6) और अयुष वर्मा (3/11) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डाइमंड क्लब की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।

मैच के प्रदर्शन के आधार पर अंकित कुमार और अयुष वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

HPCA की इस शानदार जीत ने उन्हें सेमीफाइनल में जगह दिलाई, जहां अब उनकी नजरें टूर्नामेंट जीतने पर हैं।

Read More

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी: टीम B ने टीम C को 33 रनों से हराया

रांची, 19 नवंबर 2024: आज जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच में टीम B ने टीम C को 33 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम B ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए।

टीम B की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 70 रन बनाए, जबकि तेजल ने 15 गेंदों में 24 रनों का योगदान किया।

टीम C की गेंदबाज आरती केदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 41 रन देकर चार विकेट हासिल किए, लेकिन फिर भी टीम C को जीत के लिए पर्याप्त रन नहीं मिल सके।

जवाबी पारी में टीम C की बल्लेबाज शरण्या गढ़वाल ने 22 गेंदों में नॉट आउट 28 रन बनाए, लेकिन टीम C 20 ओवरों में केवल 135 रन ही बना पाई और 8 विकेट खोकर लक्ष्य से दूर रह गई।

टीम B की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हुए तनुश्री सरकार ने 4 ओवरों में केवल 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस जीत के साथ ही टीम B ने 33 रनों से मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड टीम B की प्रतिका रावल को जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।

Read More

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25: स्टार क्रिकेट क्लब ने शिवांश क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया

आज पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के तहत बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेले गए मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब ने शिवांश क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।

शिवांश क्रिकेट क्लब के कप्तान धनंजय कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। शिवांश क्लब की ओर से श्रीजीत ने 11 रन बनाए और पूरी टीम 47 रन पर ऑल आउट हो गई। स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट झटके, वहीं मनोज ने 6 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में उतरी स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने लक्ष्य को आसानी से 48 रन में हासिल कर लिया। स्टार क्लब की ओर से अनुभव कुमार ने 20 रन और मोहित ने 15 रन बनाए, जिससे टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। शिवांश क्रिकेट क्लब के गेंदबाज साद ने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि शाहनवाज ने 0.2 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया।

आज के मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए आयुष कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। आयुष ने 7 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.