बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) के पूल ए के मुकाबले में जहानाबाद ने वैशाली को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। संतोष ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
मोइनउल हक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वैशाली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन जहानाबाद के लिए गौतम भागवत और राजू यादव की धारदार गेंदबाजी के सामने वैशाली की टीम 140 रन ही बना सकी। जहानाबाद के लिए गेंदबाजी करते हुए गौतम भागवत ने 4 और राजू यादव ने 3 विकेट लेकर वैशाली को कम स्कोर पर रोक दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहानाबाद की टीम ने 19.4 ओवर में 144 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। जहानाबाद के लिए कप्तान संतोष कुमार ने 10 चौके की मदद से शानदार 64 रनों की पारी खेली। उनके साथ दिशांत ने 67 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर संतोष का साथ देते हुए मुकाबले को आसानी से जीत लिया।