पटना, 2 अप्रैल। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में खेली जा रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के अंतर्गत 2 अप्रैल यानी मंगलवार को खेले गए मैचों में एसकेएम बांबर्स और रुंगटा वारियर्स ने जीत हासिल की। स्थानीय श्रीकृष्णा स्टेडियम, कछुआरा में खेली जा रही इस लीग के अंतर्गत खेले गए मैचों में एसकेएम बांबर्स ने संस्कृति दबंग को 24 रन से जबकि रुंगटा वारियर्स ने लॉयड चेंजर्स को 156 रन से हराया।
पहले मैच में एसकेएम बांबर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुह 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाये। अभिषेक ने 63 रन बनाये। जवाब में संस्कृति दबंग की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन की बना सकी। विजेता टीम के अभिषेक को एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में रुंगटा वारियर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में संस्कार प्रभाकर के 151 रन और अयान रितेश सिन्हा के 83 रन की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 253 रन बनाये। जवाब में लॉयड चेंजर्स की टीम 14.5 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के संस्कार प्रभाकर को भाजपा नेत्री अनामिका पासवान ने एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
एसकेएम बांबर्स : 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन, अभिषेक 63, दीपू 18, वैभव 15, अतिरिक्त 25, शुभम कुमार 3/29, राज कुमार रजक 2/38, शुभम 1/17, विशेष 1/24, आदित्य राज 1/17, रन आउट-1
संस्कृति दबंग : 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन, विशेष कुमार 30, प्रदुम्न 26, आदित्य राज 21, अतिरिक्त 14, अगस्त्य 3/31, दीपू 2/23, हरिओम 1/22, रन आउट-2
दूसरा मैच
रुंगटा वारियर्स : 20 ओवर में 3 विकेट पर 253 रन, संस्कार प्रभाकर 151, अयान रितेश सिन्हा 83, अतिरिक्त 13, पृथिवेश 1/28, शान कुमार 1/49, नवीन कुमार 1/57
लॉयड चेंजर्स : 14.5 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट आदर्श आनंद 24, करण 18, अतिरिक्त 30, अनुराग 2/12, अनिकेत 2/13, रिषि राज 2/21, संस्कार 1/16, अखिल 1/17, रन आउट-2