Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament: बीसीए द्वारा आयोजित किए जा रहे रणधीर वर्मा इंटर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मगध जोन के पांचवें मुकाबले में नालंदा ने जहानाबाद को 163 रनों की बड़ी अंतर से हराया। इस मैच के मुख्य अतिथि एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा द्वारा नालंदा के ए एस गौरव को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने सभी जिले से आए टीम के खिलाड़ियों तथा अयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
टॉस जीतकर नालंदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें ए एस गौरव ने 21 चौके तथा 1 छक्के की मदद से 138 रन , दिव्यांश ने 10 चौके तथा 3 छक्के की मदद से 85 रन, गौतम बेबी ने 8 चौके तथा 9 छक्के की मदद से नाबाद 107 रन और रामवर्धन ने नाबाद 12 रन बनाये। वहीं जहानाबाद की ओर से कुंदन, दीपक और अनुराग ने एक एक विकेट अपने नाम किये।
जवाब में जहानाबाद की पूरी टीम 37.4 ओवर में 204 रन ही बना सकी। जिसमें गौरव ने 48, सोनू ने 28, धीरज ने 31, अंकित ने 24 और निशांत ने 19 रनों का योगदान दिया। नालंदा की ओर से हर्षित ने 4 विकेट, आर्यन अमन 3 विकेट, ह्रितिक 2 विकेट और रामवर्धन ने एक विकेट अपने नाम किया।
मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सचिव जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, विजय प्रकाश पिन्नु, महिला कॉलेज के प्रोफ़ेसर संजय कुमार, क्षितिज प्रियदर्शी इत्यादि मौजूद रहे।