Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament: बीसीए द्वारा आयोजित किए जा रहे रणधीर वर्मा इंटर जिला अंडर19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मगध जोन के दसवें मुकाबले में नालंदा ने नावादा को 8 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया और मगध जोन का चैंपियन भी बना।
नवादा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 248 रन का स्कोर किया। जिसमें जोगेश पटेल 64 रन, आदर्श कुमार पांडे 54 रन , हर्ष कुमार ने 36 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए नालंदा के तरफ से राहुल भरत तीन विकेट ,राम वर्धन दो विकेट, हर्षित राज दो विकेट ,और आर्यन अमन ने दो विकेट प्राप्त किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। जिसमें एस गौरव ने नाबाद 119 रन, दिव्यांश राज ने 51 , गौतम कुमार ने 42 और जिराल पटेल नाबाद 15 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। इसी के साथ नालंदा मगध जोन की चैंपियन टीम भी बन गई। शानदार बल्लेबाजी के लिए एस गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जावेद इकबाल, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, अंपायर परवेज मुस्तफा, मीडिया प्रभारी संतोष पांडे, दीपक कुमार, विक्रम सोलंकी, विजय प्रकाश, समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।