Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament: बीसीए द्वारा आयोजित किए जा रहे रणधीर वर्मा इंटर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मगध जोन के सातवें मुकाबला में जहानाबाद ने गया को 71 रनों से हराया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ओँगारी थाना के ए एस आई सुरेश प्रसाद मौजूद रहे और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया। जहानाबाद के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए गौरव कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
टॉस जीतकर जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 255 रन का स्कोर खड़ा किया। जहानाबाद की ओर से पंकज 92 रन , धीरज 37 रन, आयुष 30 रन तथा तुसार ने 29 रन बनाये। गया की ओर से मयंक ने 3, राहुल और प्रिन्स ने 2-2 विकेट तथा रोहित, यसस्वी और सचिन ने एक एक विकेट अपने नाम किये।
जवाब में गया की पूरी टीम 31 ओवर में 184 रन ही बना पायी। गया की ओर से अभिषेक रहाने 50 रन, उज्जवल ने 46 रन और विशाल ने 24 रन का योगदान दिया। जहानाबाद की ओर से गौरव कुमार ने 6 विकेट तथा ह्रितिक, पंकज ए नाडा और ए पटेल ने एक एक विकेट अपने नाम किया।
मैच में अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, विजय प्रकाश पिन्नु, महिला कॉलेज के प्रोफ़ेसर संजय कुमार, क्षितिज प्रियदर्शी इत्यादि मौजूद रहे।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


