August 3, 2025
No Comments
पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में 2 से 5 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित इंटर-स्कूल सीबीएसई क्लस्टर-3 ईस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह चार दिवसीय आयोजन छात्रों में खेल भावना और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन डीपीएस पटना ईस्ट के अत्याधुनिक ऑडिटोरियम एवं एक्वाटिक कॉम्प्लेक्स में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि हिमांशु गुप्ता (आईएएस), सचिव – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड तथा डीएचए मोहम्मद अशफाक इकबाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में 144 से अधिक स्कूलों के 800 से ज्यादा प्रतिभाशाली तैराक भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न आयु वर्गों और तैराकी शैलियों में 2000 से अधिक स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मुख्य अतिथि हिमांशु गुप्ता ने क्या कहा?
मुख्य अतिथि हिमांशु गुप्ता ने डीपीएस पटना ईस्ट द्वारा इस बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने स्कूल की उन्नत अधोसंरचना, बेहतरीन प्रबंधन और उत्साही वातावरण की सराहना करते हुए शिक्षा प्रणाली में आधुनिक बदलावों की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।
प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने कहा, “हम इस बड़े आयोजन की मेजबानी कर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता न सिर्फ छात्रों के खेल कौशल को मंच देती है, बल्कि स्वास्थ्य, फिटनेस और प्रतिस्पर्धी भावना को भी बढ़ावा देती है।”
विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित
प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई और रिले रेस जैसी विविध स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा, जबकि सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले स्कूल को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
डीपीएस पटना ईस्ट हमेशा से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देता आया है। उत्कृष्ट खेल सुविधाओं और समग्र खेल कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल न केवल छात्रों की एथलेटिक क्षमता को विकसित करता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और समर्पण जैसे जीवन मूल्यों को भी सिखाता है।