बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) के लिए नालंदा जिला की टीम घोषित कर दी गई है। वीर प्रताप सिंह को कप्तान बनाया गया है। हेमन ट्रॉफी के लिए नालंदा ने 31 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। नालंदा के टीम का चयनकर्ता संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार और अखिलेश कुमार को बनाया गया था। जिन्होंने 31 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।
नालंदा की टीम इस प्रकार है-
सिद्धार्थ कुमार, अंकित कुमार, अर्णव सिंह (उप कप्तान ), मुन्ना कुमार, नमन गौरव, अर्णव किशोर, विशेष, लव कुमार, अमित कुमार, बंगाली कुमार, गौतम कुमार, कुमार नीरज, अभिमन्यु कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, रश्मिकान्त, सुमन सौरभ, वीर प्रताप सिंह (कप्तान ), कुंदन कुमार, मयंक, अगस्तया कुमार, मनीष राज, आदित्य राज, हर्षित राज, फैज़ान अख्तर, आर्यन अमन, कुंदन कुमार के डी, बिक्रम कुमार, चंद्रशेखर, क्षितिज प्रियदर्शी, कुश कुमार, सुभमकांत।