बिहार किकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नालंदा जिला ने चयन प्रकिया शुरू कर दी है। चयन का आधार नालंदा जिला जूनियर क्रिकेट लीग 2023-24 में निबंधित /अंतिम वर्ष के जिला अंडर 16 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन को रखा गया है। जिसके अंतर्गत चयनकर्ताओं द्वारा 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
इन 40 खिलाड़ियों का कैंप और ट्रायल मैच करवाकर अंतिम लिस्ट जारी की जाएी। सभी खिलाड़ियों को अपने दस्तावेज हैदर अली के पास जमा करने को कहा गया है। आज 40 खिलाड़ियों में 30 खिलाड़ियों ने अपना निबंधन कराया जिनका कल रविवार 21 अप्रैल से कैंप की शुरूआत बड़ीदरगाह खेल मैदान में हैदर अली की देख रेख में शुरू होने जा रहा है।
जिन खिलाड़ियों ने किसी कारण आज रिपोर्ट नहीं किया है वो कल रविवार 21 अप्रैल को रिपोर्ट कर सकते हैं। अंडर-16 के लिए खिलाड़ियों की उम कम से कम 14 वर्ष होना अनिवार्य है। 14 वर्ष से कम आयू वाले खिलाड़ी बीसीसीआई के तहत रजिस्ट्रेशन के योग्य नहीं है।