नालंदा जिला क्रिकेट संघ के सचिव और संयुक्त सचिव ने संघ को जो इस्तीफा दिया था उसे स्वीकार कर लिया गया है। नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। जिसके बाद दो पदों पर फिर से चुनाव करवाया जाएगा।
नालंदा जिला क्रिकेट संघ के एक विज्ञाप्ति जारी करते हुए सभी नालंदा जिले के पूर्ण मान्यता प्राप्त क्लबों, खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को यह सूचित किया जाता है कि सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इकबाल और संयुक्त सचिव सुजीत कुमार ने पूर्व में अपना इस्तीफा मेल और व्हाट्सप्प के माध्यम से भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि अब इसी समय से दोनों पदों को रिक्त माना जाए और सचिव एवं संयुक्त सचिव के पद चुनाव को फिर से करवाया जाए। जिसके लिए जल्द ही चुनाव की घोषणा की जाएगी। चुनाव पूरी तरह से संविधानिक रूप से होगा।
जबतक दो पदों की नियुक्ति नहीं हो जाती नालंदा जिला के क्रिकेट से जुड़ी खबरे एवं मामले की जानकारी मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पांडेय से संपर्क कर ले सकते हैं। इसके अलावा संतोष पांडेय का नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। नालंदा के कोई क्लब इस मामले में 8407898661 पर संपर्क कर सकते हैं।