IPL 2024 का खुमार सभी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा था। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है। सनराइजर्स की टीम बिलकुल विजेता टीम की तरह खेल रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। सनराइजर्स ने इसी सत्र में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था और आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने तबाड़तोड़ पारी खेलते हुए शतक बनाकर बड़े स्कोर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ट्रेविस ने टीम को शानदार शुरूआत देते हुए 41 गेंद में 102 रन बनाये जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की । शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन बनाये ।
इसके बाद हेड और हेनरिच क्लासेन ने 26 गेंद में 57 रन की साझेदारी की । क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाये जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे। क्लासेन ने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया । उन्होंने बायें हाथ के आफ स्पिनर महिपाल लोमरोर के एकमात्र ओवर में 18 रन निकाले ।
इसके बाद एडेन माक्ररम और अब्दुल समद ने मिलकर 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ा । समद ने सिर्फ दस गेंद में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 37 रन बनाये जबकि माक्ररम 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे । दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 287 रन बनाकर इतिहास रच दिया।