IPL 2024 के 23वें मैच में अभिषेक शर्मा ने 9 रन बनाते ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अभिषेक शर्मा इस मैच में 16 रन बनाकर ही आउट हो गए। लेकिन उससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 1000 रन पूरे कर लिए। वह 1000 रन पूरे करने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने। ऐसा करने वाले वह इस टीम के छठे बल्लेबाज बने। इस सीजन में अभिषेक शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। लेकिन इस मैच में केवल 16 रन ही बना पाए।
टी20 क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 4014 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। उन्होंने 2768 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी20 क्रिकेट में हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कुछ छठे बल्लेबाज हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ी:
डेविड वॉर्नर- 4014 रन
शिखर धवन- 2768 रन
केन विलियमसन- 2101 रन
मनीष पांडे- 1345 रन
जॉनी बेयरस्टो- 1038 रन
अभिषेक शर्मा- 1007 रन
साल 2018 से आईपीएल में खेल रहे अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा साल 2018 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 52 मैचों में 1070 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। अभिषेक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।