Indian Womens Cricket Team: बांग्लादेश में खेले जाने वाले पांच टी20 मुकाबले के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। पांच मैचों की टी20 सीरीज 28 अप्रैल से 9 मई तक खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम का ऐलान किया गया है। इस सीरीज के लिए स्पिनर आशा शोभना और साजना सजीवन को शामिल किया गया है।
विमेंस प्रीमियर में शानदार प्रदर्शन करने वाली दोनों खिलाड़ियों को ईनाम मिला है। आशा शोभना ने 12 विकेट चटकाए। वहीं सजना सजीवन ने सेमीफाइनल मुकाबले में 74 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद दोनों को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा दयालेन हेमलता की भी टीम में वापसी हुई है। 2022 के बाद हेमलता की वापसी हो रही है।
यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। इस साल विमेंस का टी20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है। बांग्लादेश को उसकी मेजबानी दी गई है। ऐसे में बांग्लादेश के पिचों को समझना में भारतीय खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। इस सीरीज में पहला मुकाबला 28 को, दूसरा मुकाबला 30 अप्रैल को, तीसरा मुकाबला 2 मई को, चौथा मुकाबला 6 मई को और पांचवां मुकाबला 9 मई को खेला जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम :
हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, साजना सजीवन, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, साइका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू ।