Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

GT vs PBKS Dream 11 Prediction, 17th Match, IPL 2024: शुभमन गिल के सामने होगी शिखर धवन की चुनौती, देखें संभावित प्लेइंग 11 और फैंटेसी 11 की टीम

GT vs PBKS Dream 11 Prediction, 17th Match, IPL 2024: IPL 2024 का 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 4 अप्रैल शाम 7.30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। गुजरात की टीम इस सीजन में अभी तक अच्छी दिखी है। 3 मैचों में 2 जीत के साथ 5वें नंबर पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स की 3 मैचों में 1 जीत के साथ 7वें नंबर पर है। गुजरात के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया है। वहीं पंजाब के पास अच्छी टीम होते हुए भी कहीं ना कहीं कमी जरूर नजर आ रही है। अहमदाबाद में ऐसे में गुजरात की टीम हावी रहती है लेकिन पंजाब के पास भी ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। उम्मीद है कि मुकाबला मजेदार होगा। इस मैच में इन खिलाड़ियों को शामिल करके बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 और फैंटेसी 11 की टीम।

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मैच के लिए फैंटेसी 11 की टीम

विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा, जितेश शर्मा
बल्लेबाज- शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शिखर धवन,
ऑलराउंडर- लियाम लिविंगस्टोन, अजमतुल्लाह उमरजई, सैम करन
गेंदबाज- कगिसो रबाडा, राशिद खान, मोहित शर्मा

कप्तान- सैम करन, राशिद खान
उपकप्तान- साई सुदर्शन, शिखर धवन

GT vs PBKS: Match Details & Live Streaming 

Date 4 April 2024
Venue Ahmedabad
Timing 7:30 PM onwards
Broadcast & Live Streaming Star Sports and Jio Cinema

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (GT vs PBKS Dream 11 Prediction, 17th Match, IPL 2024)

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान/विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Read More

वीर कुंवर सिंह ट्रॉफी अंडर-16 टी-20 टूर्नामेंट का आगाज 11 जनवरी से पटना में

पटना: अंडर-16 खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका जल्द ही पटना में दस्तक देने वाला है। 11 जनवरी 2025 से “वीर कुंवर सिंह ट्रॉफी” अंडर-16 टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन गर्दनीबाग स्थित G.A.C. ग्राउंड में किया जाएगा।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीमों को ₹5100 की एंट्री फीस जमा करनी होगी। आयोजन समिति के अनुसार, विजेता टीम को नकद पुरस्कार के रूप में ₹5100 दिए जाएंगे। साथ ही, हर मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को “मैन ऑफ द मैच” का खिताब मिलेगा।

इसके अलावा विजेता और उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी भी दी जाएगी। उसके अलावा इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर का भी पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।

मैच के दौरान खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को लंच, पानी और ठंडे पेय की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकें।

आयोजन का उद्देश्य

आयोजकों का कहना है कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने क्रिकेट कौशल को निखार सकें और बड़े स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर सकें।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी और टीमें इस नंबर पर 9471407969, 7488973184, 8789777687 संपर्क कर सकते हैं। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, बल्कि दर्शकों के लिए भी रोमांचक क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका है।

Read More

श्रद्धेय सुशील मोदी जी के जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ आयोजित करेगी थ्रो बॉल प्रतियोगिता

पटना : भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता रहे बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी जी के जयंती के अवसर पर 5 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित सेवा पखवारा के तहत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ 12 जनवरी को एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी बिहार भाजपा के वरीय नेता थे और लंबे समय तक बिहार के उप मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने समाज हित में कार्य किया और समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए सदैव समर्पित रहे।

इसी कारण बिहार भाजपा उनके जन्म जयंती के अवसर पर 5 जनवरी से 12 जनवरी तक 7 दिनों का सेवा पखवारा का आयोजन कर रही है और पार्टी ने इस पखवारे के तहत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ को भी कार्यक्रम करने की जवाबदेही दी है और भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी के स्मृति में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के दिन पटना के मिलर हाई स्कूल में एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। यह निर्णय आज पदाधिकारी बैठक मे लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से सह संयोजक राजेश कुमार यादव विकास कुमार गोल्डी, राजीव रंजन यादव, विकास सिंह, अजय मुन्ना, कंचन, रमेश गुप्ता, मोहित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Read More

बिहार सॉफ्टबॉल टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल दो-तीन जनवरी को

पटना 30 दिसंबर : महाराष्ट्र के नागपुर में आगामी 22 से 26 फ़रवरी 2025 तक आयोजित होने वाली 46वीं सीनियर नेशनल महिला व पुरुष सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल आगामी दो और तीन जनवरी को पटना सिटी के मनोज कमालिया स्टेडियम के मैदान पर सुबह 9.30 से शुरू किया जायेगा।

यह जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने दी। संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के बाद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा।

प्रशिक्षण शिविर के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जायेगी। सेलेक्शन ट्रायल सॉफ्टबॉल संघ के चयनकर्ता रणधीर यादव, सौरव राज, आदित्य कुमार की देख रेख में जबकि कैंप पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रणधीर कुमार और राजेश कुमार की देखरेख में चलेगी।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दो फोटो और अपने जिला के लेटर हेड पर अनुमोदित पत्र को लेकर आना होगा चयन के संयोजक अनीश कुमार होंगे।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 के तीसरा सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, सेलेक्टेड प्लेयरों की लिस्ट जारी

पटना, 29 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए एसडीवी पब्लिक स्कूल, कुरथौल में आयोजित तीसरे सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों की काफी भीड़ देखी गई। इस ट्रायल में कुल 149 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 35 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया।

दूसरे सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती, जदयू खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कृष्णा पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। ट्रायल टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती की देखरेख में सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सेलेक्टर के रूप में हामिद अंसारी, प्रिंस और यतेंद्र मौजूद थे।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया। सभी अतिथियों को आयोजन सचिव नवीन कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि अबतक हुए तीन सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों का बेहतर रिस्पांस आयोजन समिति को मिला है। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान रंग ला रहा है और उदीयमान खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे होने वाले अन्य ट्रायलों में खिलाड़ियों की और ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। उन्होंने बताया कि कि चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को राजीव क्रिकेट एकेडमी, राजीव नगर में आयोजित किया जायेगा।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है-
बैट्समैन : हिमांशु राज, हर्षित शर्मा, नमन राज, हर्षित सिन्हा, समर प्रताप सिंह (विकेटकीपर), शुभ श्लोक, अमन कुमार, विराज, प्रत्यूष सुंदरम, अविनाश कुमार, प्रखर प्रताप ठाकुर, रितिक राज, अर्पण कुमार सिंह (विकेटकीपर), आर्यन राज, सागर कुमार, आयुष राज, नवराज नवी, उत्कर्ष राज।

स्पिन गेंदबाज : कुणाल कुमार, आयुष कुमार केसरी, कार्तिक चौधरी, आदित्य नारायण श्रीवास्तव।
तेज गेंदबाज : एम प्रिंस सोनी, सावन कुमार, आलोक कुमार, रौनक कुमार, साहिल प्रकाश, उज्ज्वल कुमार, अभिषेक कुमार, आरुष राज, आर्यन कुमार, अंकित कुमार, प्रियांशु कुमार, अमनदीप सिंह

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.