बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) में गया की टीम ने अरवल को करारी शिकस्त दी। एकंरगडीह में खेले गए मुकाबले में गया के लिए रंजन राज ने शतकीय पारी खेलते हुए ने अरवल को 7 विकेट से हराया। रंजन राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस जीतकर अरवल ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अरवल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 389 रन का विशाल स्कोर बनाया। अरवल की ओर से अंकुश राज ने शानदार शतकीय पारी खेली। अंकुश ने 176 रन बनाए। उसके अलावा दीपेश ने 62 रन बनाए। गया की ओर से निक्कू सिंह ने 10 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट लिए, प्रियरंजन गुंजन ने 6 ओवर में 76 रन देकर 2, प्रवीण ,रोहित और शिवम ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी गया की टीम ने मात्र 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 390 रन बना कर मैच सात विकेट से जीत लिया। गया की ओर से रंजन राज ने नाबाद 108 रन, गौतम कुमार 96 रन, मंगल महरूर ने 55 रन, नरेंद्र प्रसाद ने 54 रन और सैफुल्लाह ने 48 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। अरवल की ओर से मनमोहन कुमार ने 10 ओवर में 131 रन देकर 2, हैप्पी कुमार ने 7 ओवर में 65 रन देकर 1 विकेट लिए।
मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, पूर्व सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, क्षितिज, गौतम इत्यादि मौजूद रहे।