नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। इस मामले में नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड की बराबरी कर ली। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है। जहां, युवराज ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ किया था। वहीं, पोलार्ड ने साल 2021 में श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजय के ओवर में छह छक्के लगाए थे।
नेपाल के स्टार फिनिशर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। दीपेंद्र 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। उन्होंने 21 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 210 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी पारी में दीपेंद्र ने 3 चौके और 7 छक्के लगए।
दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 57 टी20 मैचों में 149.64 की स्ट्राइक रेट और 38.79 की एवरेज से 1474 रन बनाए हैं। वहीं वनडे के 55 मुकाबले में 896 रन बनाए हैं। साथ ही दीपेंद्र सिंह ऐरी बतौर गेंदबाजी भी काफी कामयाब रहे हैं। इस खिलाड़ी ने वनडे मैचों में 3.91 की इकॉनमी और 33।39 की एवरेज से 38 बल्लेबाजों को आउट किया है। जबकि टी20 फॉर्मेट में 6.06 की इकॉनमी और 18.75 की एवरेज से 32 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
नेपाल ने जीता मैच
दीपेंद्र सिंह ऐरी की कमाल की बल्लेबाजी की बदौलत नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बना लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कतर की टीम 178 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और नेपाल ने 32 रन से जीत अपने नाम कर ली। अब इस मैच को दीपेंद्र के 6 गेंदों पर 6 छक्के वाले कारनामे के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।


लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


