Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 : बद्दी फाइटर्स और मानव रचना लायंस जीते

पटना, 3 अप्रैल। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में चल रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के अंतर्गत बुधवार यानी 3 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में बद्दी फाइटर्स और मानव रचना लायंस ने जीत हासिल की। बद्दी फाइटर्स ने बिहर्स नाइटराइड्र्स को 9 विकेट जबकि मानव रचनाा लायंस ने आरआईटी चैंपियंस को 19 रन से हराया।

पहले मैच में बिहर्स नाइटराइडर्स ने टॉस जीता और मात्र 12 ओवर में 62 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जवाब में बद्दी फाइटर्स ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम की ओर 35 रन बनाने वाले और दो विकेट चटकाने वाले मंजीत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक रोनित नारायण ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में मानव रचना लायंस ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए हिमांशु राज के 175 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 223 रन बनाये। जवाब में आरआइटी चैंपियंस की टीम अभिनव सिन्हा (55 रन) और राजीव कुमार (49 रन) की शानदार बैटिंग के बाद भी 20 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन ही बना सकी और 19 रन से मैच हार गई। हिमांशु राज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पहला मैच
बिहर्स नाइटराइड्र्स : 12 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट, हिमांशु नाबाद 17, अतिरिक्त 28, श्रवण कुमार 4/20, मंजीत कुमार 2/15, हर्ष 1/10, अंकन राज 1/10, एसएन बाबू 1/6

बद्दी फाइटर्स : 7 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन, मंजीत कुमार नाबाद 35, अश्विनी राज नाबाद 15, अभिमन्यु कुमार 1/18

दूसरा मैच
मानव रचना लायंस : 20 ओवर में 5 विकेट पर 223, हिमांशु राज 175,अतिरिक्त 22, अभिनव सिन्हा 1/29, श्रेयस राज 2/60,रुपेश 2/44

आरआईटी चैंपियंस : 20 ओवर में नौ विकेट पर 204, राजीव कुमार 49, कृष 14, अभिनव सिन्हा नाबाद 55, रुपेश 25, नमन आनंद 15, अतिरिक्त 33, प्रियांशु कुमार यादव 2/50, अंकित राज 1/38, दिव्यांश 1/45, रोहित कुमार 4/29

Read More

खेल और शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा को धनबाद में किया सम्मानित

पटना: खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह स्कूल क्रिकेट लीग के संस्थापक विजय शर्मा को झारखंड के धनबाद में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित एजुकेशन फेलिसिटेशन सेरेमनी में सम्मानित किया गया है। इस सम्मान समारोह में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा चयनित विशेष संस्थानों व लोगों को सम्मानित किया गया। 

विजय शर्मा को यह यह सम्मान जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सीइओ स्वदेश सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, सत्य प्रकाश सिंह (अध्यक्ष, मां सिद्धेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट और सलाहकार जीआईएमएस) के हाथों संयुक्त रूप से मिला।

गौरतलब है कि टर्निंग प्वायंट के निदेशक छात्र व छात्राओं के कैरियर में काउसिलिंग कर परविर्तन लाते हैं। टर्निंग प्वायंट देश के संस्थानों के विभिन्न कोर्स की जानकारी और नामांकन प्रक्रिया का उचित मार्गदर्शन देते हैं।

स्कूल लीग की शुरुआत करके बच्चों को नई दिशा दी

पटना में स्कूली बच्चों को क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा देने के लिए उन्होंने स्कूल क्रिकेट लीग की जो शुरुआत की वह एक मिसाल बन गया है। इस लीग में खेल कर होनहार क्रिकेटर आगे आ रहे हैं और जिला और राज्य टीम में इंट्री की दस्तक दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य खेलों को बढ़ाने में इस संस्थान और विजय शर्मा का अहम योगदान रहता है।

Read More

फर्स्ट वनडे धनु लाल सिंह मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 25 फरवरी से, विजेता टीम पर होगी धनवर्षा

पटना: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। पहला एकदिवसीय धनु लाल सिंह मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट 25 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन-बिहार द्वारा पंजीकृत है और इसे डीएल सिंह ग्राउंड, सदीसोपुर, बिहटा, पटना (801103) में आयोजित किया जाएगा।

यह टूर्नामेंट अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए खास तौर पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के विजेता को ₹25,000 नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि उपविजेता टीम को ₹15,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

टूर्नामेंट के मुख्य नियम और विशेषताएँ:

✔️ सभी मैच 50 ओवर के होंगे।
✔️ प्रत्येक टीम को दो लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा।
✔️ सभी मैच सफेद गेंद (व्हाइट बॉल) से खेले जाएंगे।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹8500 रखा गया है। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच होगा, जहां वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और बड़े अवसरों के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।

अगर आप इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के साथ भाग लेना चाहते हैं या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो संपर्क करें: 8102771993।

युवा क्रिकेटरों के लिए सुनहरा अवसर

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के बड़े मंच तक पहुंचने का मौका देना है। इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को उभरने का अवसर देती हैं बल्कि उन्हें भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भी प्रेरित करती हैं।

इसलिए, अगर आप एक उभरते हुए क्रिकेटर हैं और अपनी प्रतिभा को सबके सामने लाना चाहते हैं, तो इस शानदार टूर्नामेंट का हिस्सा बनें और अपने खेल से सभी को प्रभावित करें!

Read More

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने एक बार फिर लिखी जीत की गाथा, जड़ा वनडे क्रिकेट में 51वां शतक

IND vs PAK: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को हराकर मुकाबले को 6 विकेट से लिया है। इस जीत में विराट कोहली ने मुख्य भूमिका निभाई है। विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया दिया है। विराट कोहली ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक लगाया। इसके साथ ही विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 82 शतक हो गए हैं।

जीत के लिये 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी । खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। अब भारत को जीत के लिये दो रन और विराट को शतक के लिये चार रन चाहिये थे। तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई।

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया। पिछले कुछ अर्से से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने सही समय पर और सही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए 111 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद सौ रन बनाये । वहीं श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन बनाकर भारत को 42 . 3 ओवर में जीत तक पहुंचाया ।

दूसरी ओर 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान लगभग बाहर हो गया है। एक बार फिर उसके लिये परेशानी का सबब रहे कोहली।

कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 14,000 रन

इसी पारी में कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए । पाकिस्तान के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ एक बार फिर कोहली के सामने बेबस दिखे । कोहली ने लेग स्पिनर अबरार अहमद को भी बखूबी खेला और कोई जोखिम नहीं लिया।

कोहली और अय्यर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े। श्रेयस को खुशदिल ने पवेलियन भेजा जिनका बेहतरीन कैच इमामुल हक ने लपका। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पाकिस्तान की मैच में वापसी संभव नहीं थी।

Read More

Rohit Sharma ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। रोहित शर्मा ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान बनाया है। रोहित शर्मा बतौर ओपनर वनडे में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं वो सबसे कम परियों में बतौर ओपनर 9000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है।

2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे में भारत के नियमित ओपनर रहे रोहित ने बतौर ओपनर 9000 रन का आंकड़ा अपनी 181वीं वनडे पारी में पार किया। वहीं तेंदुलकर ने बतौर ओपनर अपना 9000वां वनडे रन 197वीं पारी में बनाया था।

रोहित ने गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के पहले मैच के दौरान 11,000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की लेकिन 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्के लगाए।

वनडे में ओपनर के तौर पर भारत के लिए सबसे तेज 9000 रन (पारी)

  • रोहित शर्मा (भारत) – 181
  • सचिन तेंदुलकर (भारत) – 197
  • सौरव गांगुली (भारत) – 231

पाकिस्तान के खिलाफ 242 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने पहले ओवर में बतौर ओपनर 9000 रन पूरे करने के बाद दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर चौका और छक्का लगाकर पाकिस्तानी टीम को शुरुआत में ही दबाव में ला दिया। हालांकि रोहित की पारी ज्यादा लंबी नहीं रही। 

Rohit Sharma छक्के लगाने में भी हैं बेस्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रखने वाले रोहित के नाम अब वनडे में 339 छक्के हैं। उन्हें पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 13 और छक्कों की ज़रूरत है। अपने दो दशक से ज़्यादा लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान, अफरीदी ने खेल के 50 ओवर के प्रारूप में पाकिस्तान के लिए 351 छक्के लगाए।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.