पटना, 3 अप्रैल। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में चल रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के अंतर्गत बुधवार यानी 3 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में बद्दी फाइटर्स और मानव रचना लायंस ने जीत हासिल की। बद्दी फाइटर्स ने बिहर्स नाइटराइड्र्स को 9 विकेट जबकि मानव रचनाा लायंस ने आरआईटी चैंपियंस को 19 रन से हराया।
पहले मैच में बिहर्स नाइटराइडर्स ने टॉस जीता और मात्र 12 ओवर में 62 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जवाब में बद्दी फाइटर्स ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम की ओर 35 रन बनाने वाले और दो विकेट चटकाने वाले मंजीत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक रोनित नारायण ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में मानव रचना लायंस ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए हिमांशु राज के 175 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 223 रन बनाये। जवाब में आरआइटी चैंपियंस की टीम अभिनव सिन्हा (55 रन) और राजीव कुमार (49 रन) की शानदार बैटिंग के बाद भी 20 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन ही बना सकी और 19 रन से मैच हार गई। हिमांशु राज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पहला मैच
बिहर्स नाइटराइड्र्स : 12 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट, हिमांशु नाबाद 17, अतिरिक्त 28, श्रवण कुमार 4/20, मंजीत कुमार 2/15, हर्ष 1/10, अंकन राज 1/10, एसएन बाबू 1/6
बद्दी फाइटर्स : 7 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन, मंजीत कुमार नाबाद 35, अश्विनी राज नाबाद 15, अभिमन्यु कुमार 1/18
दूसरा मैच
मानव रचना लायंस : 20 ओवर में 5 विकेट पर 223, हिमांशु राज 175,अतिरिक्त 22, अभिनव सिन्हा 1/29, श्रेयस राज 2/60,रुपेश 2/44
आरआईटी चैंपियंस : 20 ओवर में नौ विकेट पर 204, राजीव कुमार 49, कृष 14, अभिनव सिन्हा नाबाद 55, रुपेश 25, नमन आनंद 15, अतिरिक्त 33, प्रियांशु कुमार यादव 2/50, अंकित राज 1/38, दिव्यांश 1/45, रोहित कुमार 4/29


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


