प्रथम बिहार स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग एवं इंनक्लाइंड बेंच प्रेस (जूनियर, सीनियर मास्टर) पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन 14 एवं 15 अप्रैल को दानापुर के गोला रोड में किया गया था। इस प्रतियोगिता का उद्धाटन पटना जीपीओ के मुख्य डाकपाल अनिल कुमार के द्वारा किया गया। वहीं अतिथि के रूप में नेपाल देश के सचिव श्री जीवन गिरी, इंडियन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के सचिव बाबुल विकास, मनोज कुमार, संदीप कुमार एवं अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में बिहार से लगभग 25 जिलों के लगभग खिलाड़ी 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उपरांत स्ट्रांग मैन ऑफ बिहार का खिताब सेवन स्टेप मल्टी जीम पटना के विकास कुमार, स्ट्रांग वुमेन ऑफ़ बिहार का खिताब कृतिका राज पटना , बेस्ट इंक्लाइंड वेन्च प्रेस का खिताब बिट्टू कुमार ,सासाराम रोहतास को बेस्ट इन्कलाइनड बेंच प्रेस विमेन पूजा कुमारी एवं श्रेया कुमारी को मिला। इस बात की जानकारी बिहार स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के सचिव मनोज कुमार जी ने दी।